PM मोदी कुवैत से लौटते ही युवाओं को देंगे नौकरी का तोहफा, रोजगार मेला में बांटेंगे 71 हजार से ज्यादा नियुक्ति पत्र

Rozgar Mela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कुवैत दौरे से वापस आते ही देशभर के 71 हजार से ज्यादा नव नियुक्त हुए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटेंगे. इसके लिए देशभर में 45 स्थानों पर रोजगार मेला का आयोजन होगा.

Rozgar Mela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कुवैत दौरे से वापस आते ही देशभर के 71 हजार से ज्यादा नव नियुक्त हुए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटेंगे. इसके लिए देशभर में 45 स्थानों पर रोजगार मेला का आयोजन होगा.

author-image
Suhel Khan
New Update
pm modi rozgar mela

कल 71 हजार से ज्यादा नियुक्ति पत्र बांटेंगे पीएम मोदी Photograph: (Social Media)

Rozgar Mela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय कुवैत दौरे से आज स्वदेश लौट आएंगे. इसके बाद सोमवार (23 दिसंबर) को वह युवाओं को सरकारी नौकरियों का तोहफा देंगे. दरअसल, सोमवार को रोजगार मेला का आयोजन होगा. जिसमें पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 71 हजार से ज्यादा नव नियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटेंगे.

पीएमओ ने जारी की विज्ञप्ति

Advertisment

इस बारे में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने रविवार को एक विज्ञप्ति जारी की. पीएमओ के मुताबिक, इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी सभा को संबोधित भी करेंगे. बता दें कि 'रोजगार मेला' रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है. यह युवाओं को राष्ट्र निर्माण और आत्म सशक्तिकरण में उनकी भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा.

ये भी पढ़ें: PM Modi Kuwait Visit: कुवैत के 'गल्फ स्पिक लेबर कैंप' पहुंचे पीएम मोदी, भारतीय श्रमिकों से की मुलाकात

45 स्थानों पर होगा रोजगार मेला का आयोजन

सोमवार को देशभर के 45 स्थानों पर रोजगार मेला का आयोजन होगा. जिसके तहत केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के लिए भर्ती हुए युवाओं को नियुक्ति पत्रों का वितरण किया जाएगा. जिसमें देश भर से चुने गए नए कर्मचारी गृह मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग सहित विभिन्न मंत्रालयों/विभागों में शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें: बाल विवाह के खिलाफ हिमंत सरकार का सख्त एक्शन, एक ही दिन में गिरफ्तार किए 416 लोग

'रोजगार मेला' युवाओं के बीच रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की सरकार की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है. जिसके लिे देश भर में रोजगार मेला कार्यक्रम का आयोजित किया जा रहा है. जिसके द्वारा नए नियुक्त किए गए युवाओं को विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों/विभागों/केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (सीपीएसयू)/स्वास्थ्य और शिक्षा संस्थानों, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों आदि सहित स्वायत्त निकायों में शामिल किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: 12वीं, ग्रेजुएशन और पीजी के युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दे रही है सरकार, आप इसके लिए ऐसे करें अपलाई

बता दें कि देश में रोजगार सृजन के साथ युवाओं की रोजगार क्षमता में सुधार करना केंद्र सरकार की प्राथमिकता है. जिसके लिए भारत सरकार ने व्यापार के अवसरों को प्रोत्साहन देने और रोजगार के अवसरों को बढ़ाने के लिए आत्मनिर्भर भारत पैकेज की घोषणा की है. इस पैकेज के तहत, सरकार देश को आत्मनिर्भर बनाने और बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए विभिन्न दीर्घकालिक योजनाओं/कार्यक्रमों/नीतियों से युक्त राजकोषीय प्रोत्साहन प्रदान कर रही है.

PM modi Prime Minister Narendra Modi national news National News In Hindi Rozgar Mela
Advertisment