PM Modi: आज शाम 5 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, GST सुधारों और H-1B वीजा पर दे सकते हैं जानकारी

PM Modi Address Nation: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पांच बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे. माना जा रहा है कि पीएम मोदी जीएसटी सुधारों के अलावा अमेरिकी टैरिफ और एच-1बी वीजा को लेकर देश को जानकारी दे सकते हैं.

PM Modi Address Nation: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पांच बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे. माना जा रहा है कि पीएम मोदी जीएसटी सुधारों के अलावा अमेरिकी टैरिफ और एच-1बी वीजा को लेकर देश को जानकारी दे सकते हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
PM Modi address

आज शाम 5 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे पीएम मोदी Photograph: (X@narendramodi)

PM Modi Address Nation: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (21 सितंबर) शाम 5 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे. बताया जा रहा है कि इस दौरान पीएम मोदी आर्थिक और विदेश मामलों समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी बात रख सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी अमेरिका की ओर से भारतीय वस्तुओं के आयार पर लगाए 50 प्रतिशत टैरिफ के अलावा ट्रंप की ओर से बीते शुक्रवार H-1B वीजा नियमों में  किए गए बदलाव और जीएसटी सुधार जैसे मुद्दों पर देश को जानकारी दे सकते हैं. वहीं कल यानी 22 सितंबर सोमवार से शुरू हो रहे नवरात्रि को लेकर भी पीएम मोदी चर्चा कर सकते हैं. हालांकि सरकार की ओर से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.

Advertisment

जीएसटी रिफॉर्म्स पर चर्चा कर सकते हैं पीएम मोदी

बता दें कि केंद्र ने हाल ही में जीएसटी की दरों में कटौती का एलान किया. मोदी सरकार ने 12 और 28 फीसदी जीएसटी स्लैब को खत्म कर दिया. इसके बाद ज्यादातर वस्तुओं पर जीएसटी की दरों में कटौती हो गई. इसी के साथ अब सिर्फ 5 और 18 प्रतिशत की दो जीएसटी स्लैब लागू है. जीएसटी की नई दरें सोमवार यानी 22 सितंबर से लागू होने जा रही हैं. पुराने 12 फीसदी स्‍लैब में शामिल ज्‍यादातर उत्पादों को 5 फीसदी स्लैब में रखा गया है. जबकि 28 प्रतिशत स्लैब में शामिल उत्पादों को 18 फीसदी वाले स्‍लैब में शामिल किया गया है. वहीं कई वस्तुओं पर जीएसटी दर को शून्य कर दिया गया है. जिससे ये वस्तुएं सोमवार से सस्ती हो जाएंगी.

अमेरिकी टैरिफ और एच-1बी वीजा पर बोल सकते हैं पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संबोधन में अमेरिका की ओर से लगाए गए भारतीय उत्पादों के आयात पर 50 फीसदी टैरिफ और एच-1बी वीजा को लेकर भी राष्ट्र को संबोधित कर सकते हैं. बता दें कि टैरिफ के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने हाल ही में एच-1बी वीजा की फीस बढ़ाकर एक लाख अमेरिकी डॉलर यानी 88 लाख रुपये कर दी. जिसे भारत के लिए एक बड़ी चुनौती माना जा रहा है. क्योंकि अमेरिका के एच-1बी वीजा का सबसे बड़ा लाभार्थी भारत ही है.

ये भी पढ़ें: BCCI: बीसीसीआई के नए अध्यक्ष बनने जा रहे हैं ये पूर्व दिग्गज, गौतम गंभीर के हैं बहुत अच्छे दोस्त

ये भी पढ़ें: बिहार सरकार का 'विकास मित्रों' को तोहफा, टैबलेट के लिए देगी 25 हजार रुपये, इन भत्तों में होगी बढ़ोतरी

PM Modi address Prime Minister Narendra Modi Narendra Modi PM Modi address Nation PM modi
Advertisment