बिहार सरकार का 'विकास मित्रों' को तोहफा, टैबलेट के लिए देगी 25 हजार रुपये, इन भत्तों में होगी बढ़ोतरी

Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार हर वर्ग को तोहफा दे रहे हैं. अब उन्होंने विकास मित्रों को भी सौगात दी है. सीएम ने विकास मित्रों को टैबलेट के लिए 25 हजार रुपये देने का एलान किया है.

Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार हर वर्ग को तोहफा दे रहे हैं. अब उन्होंने विकास मित्रों को भी सौगात दी है. सीएम ने विकास मित्रों को टैबलेट के लिए 25 हजार रुपये देने का एलान किया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Nitish Kumar Bihar CM

नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री बिहार Photograph: (X@NitishKumar)

Bihar Assembly Election 2025: बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव आयोग अक्टूबर में चुनावी तारीखों का एलान कर सकता है. इससे पहले राज्य की नीतीश सरकार और केंद्र की मोदी सरकार राज्य के लोगों को जमकर सौगात दे रही है. इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एलान किया है कि वे राज्य के सभी विकास मित्रों को टैबलेट खरीदने के लिए एकमुश्त 25 हजार रुपये की राशि देंगे. इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने एलान किया है उनका परिवहन और स्टेशनरी का भत्ता भी बढ़ाया जाएगा.

Advertisment

सीएम नीतीश कुमार ने विकास मित्रों को दी सौगात

बता दें कि वर्तमान बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर, 2025 तक है. ऐसे में बिहार में अक्टूबर या नवंबर के महीने में विधानसभा चुनाव होने है. इससे पहले नीतीश सरकार राज्यवासियों को लगातार नई योजनाओं की सौगात दे रही है. इसी कड़ी में, सीएम नीतीश कुमार ने नवरात्रि से एक दिन पहले एक बड़ा एलान किया है. सीएम नीतीश कुमार ने रविवार सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, "न्याय के साथ विकास के सिद्धांत पर चलते हुए समाज के वंचित वर्गों के उत्थान के लिए हमारी सरकार लगातार काम कर रही है. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग तक सरकार की विभिन्न विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में विकास मित्रों की महत्वपूर्ण भूमिका है."

सीएम नीतीश ने अपनी पोस्ट में  आगे लिखा, "इसी को ध्यान में रखते हुए बिहार महादलित विकास मिशन के अन्तर्गत कार्यरत प्रत्येक विकास मित्र को टैबलेट खरीदने के लिए एकमुश्त 25 हजार रूपए की राशि देने का निर्णय लिया गया है जिससे उन्हें विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभुकों के डाटा संधारण एवं अन्य कामकाज में सुविधा हो सके."

परिवहन भत्ता बढ़ाने का भी किया एलान

नीतीश कुमार ने आगे लिखा, "इसके साथ ही विकास मित्रों का परिवहन भत्ता 1900 रूपए प्रतिमाह से बढ़ाकर 2500 रूपए प्रतिमाह एवं स्टेशनरी भत्ता 900 रूपए से बढ़ाकर 1500 रूपए किए जाने का निर्णय लिया गया है. इससे उन्हें क्षेत्र भ्रमण के साथ-साथ दस्तावेजों के संग्रहण में सुविधा होगी." सीएम नीतीश कुमार ने अपनी पोस्ट में कहा कि, "महादलित, दलित, अल्पसंख्यक एवं अति पिछड़ा वर्ग के बच्चों तक शिक्षा का लाभ तथा अक्षर आंचल योजना के अधीन महिलाओं को साक्षर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे शिक्षा सेवकों (तालिमी मरकज सहित) को डिजिटल गतिविधियों के संपादन हेतु स्मार्ट फोन क्रय करने के लिए 10-10 हजार रूपए की राशि दिए जाने का निर्णय लिया गया है. साथ ही शिक्षण सामग्री मद में भुगतान की जा रही राशि को 3405 रूपए से बढ़ाकर 6 हजार रूपए प्रति केन्द्र प्रतिवर्ष किए जाने का निर्णय लिया गया है."

Advertisment