PM Modi Saudi Arabia Visit: सऊदी अरब दौरे पर रवाना हुए पीएम मोदी, क्राउन प्रिंस के साथ कई मुद्दों पर करेंगे चर्चा

PM Modi Saudi Arabia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह सऊदी अरब दौरे पर रवाना हो गए. दो दिवसीय दौरे के दौरान पीएम मोदी, सऊदी क्राउन प्रिंस के साथ कई समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे.

PM Modi Saudi Arabia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह सऊदी अरब दौरे पर रवाना हो गए. दो दिवसीय दौरे के दौरान पीएम मोदी, सऊदी क्राउन प्रिंस के साथ कई समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
PM Modi Saudi Arabia Visit

पीएम मोदी का सऊदी अरब दौरा Photograph: (ANI)

PM Modi Saudi Arabia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (22 अप्रैल) को सुबह दो दिवसीय सऊदी अरब दौरे पर रवाना हुए. पीएम मोदी सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर पर सऊदी अरब जा रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी 22 और 23 अप्रैल को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में होंगे. पीएम मोदी की इस यात्रा को लेकर भारतीय राजदूत सुहेल एजाज खान ने जानकारी दी है.

Advertisment

भारतीय राजदूत ने कहा कि, पीएम मोदी जेद्दा आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि, सदियों से, जेद्दा उमराह और हज के लिए आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए बंदरगाह रहा है. अब यहां पीएम मोदी और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान सामरिक भागीदारी परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. पीएम मोदी की इस यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे इसके साथ ही उनका आदान-प्रदान भी किया जाएगा.

पीएम मोदी की यात्रा पर क्या बोले विदेश सचिव?

इससे पहले विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने पीएम मोदी की इस यात्रा के बारे में जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि पीएम मोदी की ये यात्रा भारत और सऊदी अरब के संबंधों के लिए बहुत अहम है. उन्होंने कहा कि, सऊदी अरब इस्लामी दुनिया में एक प्रमुख आवाज है. अब वह क्षेत्रीय मामलों में भी बड़ी भूमिका निभा रहा है. मिस्री ने कहा कि पीएम मोदी और क्राउन प्रिंस के बीच अच्छे और गर्मजोशी भरे संबंध हैं. दोनों की आपसी समझ और उच्च स्तर की रणनीतिक सोच से दोनों देशों के संबंध और मजबूत किया है.

तीसरे कार्यकाल में पहली बार सऊदी अरब जा रहे हैं पीएम मोदी

इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी सऊदी क्राउन प्रिंस से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी. इस दौरान दोनों नेता ‘भारत-सऊदी रणनीतिक साझेदारी परिषद’ की दूसरी बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे. विदेश सचिव मिस्री ने बताया कि इस परिषद के दो प्रमुख स्तंभ राजनीतिक और आर्थिक हैं, दोनों देशों के मंत्री इन्हें संभालते हैं.

पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में ये पहली सऊदी अरब यात्रा है. इससे पहले पीएम मोदी 2016 और 2019 में भी सऊदी अरब की यात्रा कर चुके हैं. पीएम मोदी की ये यात्रा तब हो रही है, जब सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान सितंबर 2023 में जी20 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के लिए भारत आए थे. उसी दौरान रणनीतिक साझेदारी परिषद की पहली बैठक हुई थी.

कई समझौतों पर हस्ताक्षर की उम्मीद

विदेश सचिव के मुताबिक, पीएम मोदी के इस दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच कई समझौतों (एमओयू) पर हस्ताक्षर हो सकते हैं. मिस्री ने बताया कि करीब 27 लाख भारतीय सऊदी अरब में रहकर काम करते हैं, जो भारतीय प्रवासियों का दूसरा सबसे बड़ा समूह है. बता दें कि भारत और सऊदी अरब के बीच 1947 में राजनयिक संबंध स्थापित हुए थे. उसके बाद 2010 में दोनों देशों के संबंधों को ‘रणनीतिक साझेदारी’ के स्तर पर बढ़ाया गया. उसके बाद से दोनों देशों के बीच नियमित उच्च स्तरीय दौरे होते रहे हैं. 2024 की शुरुआत से अब तक भारत के 11 मंत्री सऊदी अरब के दौरे पर जा चुके हैं. वहीं सऊदी विदेश और खनिज मंत्री ने भी नवंबर 2024 और फरवरी 2025 में भारत का दौरा कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें: अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेडी वेंस का भारत दौरा, क्या ट्रंप के टैरिफ से मिलेगी राहत?

ये भी पढ़ें: Karnataka Former DGP Murder Case : DGP ओम प्रकाश का मर्डर पर पत्नी पल्लवी ने किया खुलासा!

PM modi Narendra Modi Prime Minister Narendra Modi national news Saudi Arabia PM Modi Visit PM Modi Saudi Arabia Visit
      
Advertisment