Karnataka Former DGP Murder Case : DGP ओम प्रकाश का मर्डर पर पत्नी पल्लवी ने किया खुलासा!

पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की पत्नी पल्लवी ने बताया कि घर में एक हफ्ते से झगड़ा चल रहा था. ओम प्रकाश बार-बार बंदूक लेकर आते थे और मुझे और मेरी बेटी को धमकाते थे. वो गोली मारने की धमकी भी दे रहे थे.

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update

पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की पत्नी पल्लवी ने बताया कि घर में एक हफ्ते से झगड़ा चल रहा था. ओम प्रकाश बार-बार बंदूक लेकर आते थे और मुझे और मेरी बेटी को धमकाते थे. वो गोली मारने की धमकी भी दे रहे थे.

Karnataka Former DGP Murder Case : कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की हत्या के मामले में उनकी पत्नी और बेटी इस समय पुलिस की हिरासत में है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में दोनों ने कई खुलासे किए हैं. पुलिस को पता चला है कि पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की पत्नी पल्लवी ने चाकू मारने से पहले उनके चेहरे पर मिर्ची पाउडर फेंका था. मिर्ची पाउडर फेंकने के बाद ओम प्रकाश को जलन होने लगी थी. जलन से राहत पाने के लिए वह इधर-उधर भाग रहे थे. तभी पल्लवी ने उनका हाथ पैर बांध दिए. फिर चाकू से कई बार वार किया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisment

ओम प्रकाश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा

फिलहाल आज यानी सोमवार को ओम प्रकाश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की पत्नी पल्लवी ने बताया कि घर में एक हफ्ते से झगड़ा चल रहा था. ओम प्रकाश बार-बार बंदूक लेकर आते थे और मुझे और मेरी बेटी को धमकाते थे. वो गोली मारने की धमकी भी दे रहे थे. रविवार सुबह से ही घर में विभिन्न मुद्दों को लेकर झगड़ा चल रहा था. ओम प्रकाश ने दोपहर में झगड़ा किया और हमें मारने की कोशिश की. ओम प्रकाश की पत्नी पल्लवी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि हमने अपनी जान बचाने के लिए काफी संघर्ष किया. उसी में यह हादसा हो गया. पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की पत्नी ने बताया कि हम जब अपनी जान बचाने के लिए संघर्ष कर रहे थे तो हमने मिर्ची पाउडर और तेल का इस्तेमाल किया. मिर्ची पाउडर डालने के बाद हाथ पैर बांध दिए और चाकू से वार किया.

Karnataka Former DGP Murder Case
Advertisment