/newsnation/media/media_files/2025/08/02/pm-modi-varanasi-2025-08-02-11-37-03.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Photograph: (ANI/DD)
PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (2 अगस्त, 2025) को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी की यात्रा पर पहुंचे. जहां उन्होंने काशी को कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त भी जारी की. इसके साथ ही पीएम मोदी ने दिव्यांगजनों को उपकरण भी सौंपे.
52 विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 2183.45 करोड़ की 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसमें सबसे बड़ी परियोजना 35 किलोमीटर लंबी वाराणसी-भदोही फोरलेन चौड़ीकरण (269.10 करोड़ रुपये) है. वहीं शिलान्यास की सबसे बड़ी परियोजना के तहत राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निर्माण है. जिस पर 85.72 करोड़ का खर्च आएगा.
#WATCH | Varanasi: PM Narendra Modi credits the 20th instalment of PM Kisan Samman Nidhi, an amount of more than Rs 20000 crores, into the bank accounts of 9.7 crore farmers.
— ANI (@ANI) August 2, 2025
Source: DD pic.twitter.com/7ULjd6flPv
9.70 करोड़ किसानों के खातों में पहुंचे 20 हजार 500 करोड़
इसके साथ ही पीएम मोदी ने वाराणसी से पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त भी जारी की. जिसके तहत पीएम मोदी ने डिजिटल माध्यम से देशभर के 9 करोड़ 70 लाख किसानों के खातों में 20 हजार 500 करोड़ रुपये जारी किए. पीएम किसान सम्मान निधि से काशी के 2.21 लाख किसानों के खातों में भी 2-2 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए.
#WATCH | Varanasi, UP: Prime Minister Narendra Modi distributes more than 7,400 assistive aids to 'divyangjan' and elderly beneficiaries.
— ANI (@ANI) August 2, 2025
Source: DD pic.twitter.com/yI2Y7O12Ey
दिव्यांगजनों को दिया उपहार
इसके साथ ही पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति संस्थान की कक्षा आठ की छात्रा बबली कुमारी को लो विजन उपकरण, रामनगर के रग्बी खिलाड़ी संतोष पांडेय को स्पोर्ट व्हीलचेयर, चुप्पेपुर के राज्य स्तरीय क्रिकेट खिलाड़ी विकास कुमार पटेल को एक्टिव फोल्डिंग व्हीलचेयर, पितरकुंडा के राज्य स्तरीय क्रिकेट खिलाड़ी मनोज कुमार को स्पोर्ट व्हीलचेयर, सेवापुरी के मटुका ककरहा की सीता कुमारी पाल को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, सेवापुरी के कालिका बाजार के किशुन (61) को कान की मशीन दी.
ये भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: आ गई पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त, इस तरह चेक कर सकते हैं लिस्ट में अपना नाम
-
Aug 02, 2025 12:01 IST
हमारी सरकार किसानों के कल्याण के लिए अथक प्रयास कर रही- पीएम मोदी
PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमारी सरकार किसानों के कल्याण के लिए अथक प्रयास कर रही है. पिछली सरकारों ने अपने वादों में से एक भी पूरा नहीं किया. भाजपा सरकार जो वादा करती है, उसे पूरा करती है. पीएम किसान सम्मान निधि सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति और इरादों की मिसाल बन गई है. सपा और कांग्रेस जैसी विकास विरोधी सरकारें अफवाहें फैलाती थीं और लोगों को हर संभव तरीके से गुमराह करती थीं. यह देश के लिए बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक निराश विपक्ष इन झूठी उम्मीदों के साथ जी रहा है। वे बस किसानों से झूठ बोल सकते हैं और उन्हें गुमराह कर सकते हैं. पीएम किसान सम्मान निधि अपनी शुरुआत से ही बिना रुके चल रही है. अब तक लाभार्थी किसानों के खातों में 3.75 लाख करोड़ रुपये जमा किए जा चुके हैं. अकेले काशी के किसानों को 900 करोड़ रुपये मिले हैं."
#WATCH | Varanasi, UP: Prime Minister Narendra Modi says, "Our government is working tirelessly for the welfare of farmers. The earlier governments did not even fulfil one scheme they had promised. BJP government delivers what it promises. PM Kisan Samman Nidhi has become an… pic.twitter.com/SosQ43LgZP
— ANI (@ANI) August 2, 2025 -
Aug 02, 2025 11:56 IST
काशी से जो धन जाता है को अपने आप प्रसाद बन जाता है- पीएम मोदी
PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी ने कहा कि, जीवन में ऐसे अवसर बहुत प्रेरणा देते हैं देश की एकता की हर बात नई चेतना जगा देती है तभी तो ऑपरेशन सिंदूर सफल होता है. 140 करोड़ देशवासियों की एकता ऑपरेशन सिंदूर की ताकत बन जाती है, ऑपरेशन सिंदूर जवानों के पराक्रम का वो पल और अब किसानों को प्रणाम करने का अवसर. आज यहां एक विराट किसान उत्सव का आयोजन हो रहा है. देश के दस करोड़ किसान भाईयों के खातों में 21 हजार करोड़ रुपये पीएम किसान सम्मान निधि के रूप में भेजे गए हैं और काशी से जब धन जाता है वो अपने आप प्रसाद बन जाता है.
-
Aug 02, 2025 11:42 IST
मैंने अपनी बेटियों के सिंदूर का बदला लेने का जो वचन दिया था वो भी पूरा हुआ: पीएम मोदी
PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी ने आगे कहा कि काशी के मेरे मालिको, मैंने अपनी बेटियों के सिंदूर का बदला लेने का जो वचन दिया था वो भी पूरा हुआ है. ये महादेव के आशीर्वाद से ही संभव हुआ है मैं ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को उनके चरणों में समर्पित करता हूं. पीएम मोदी ने कहा कि इनदिनों जब काशी में गंगा जल लेकर जब जाते हुए शिव भक्तों की तस्वीरें जब देखने का अवसर मिल रहा है. दिव्य तस्वीरें, खासकर जब सावन के पहले सोमवार को जब हमारे यावद बंधु बाबा का जलाभिषेक करने के लिए निकलते थे गौरी केलाश्वेर से कंधे पर गंगाजल लेकर यादव बंधुओं का समूह कितना मनोरम दृश्य होता है.
#WATCH | Varanasi, UP: Prime Minister Narendra Modi says, "This is the first time I have come to Kashi after Operation Sindoor. 26 innocent civilians were mercilessly killed by terrorists in Pahalgam... My heart was full of sorrow... I had pledged to take revenge for my… pic.twitter.com/wtCpNiKIyd
— ANI (@ANI) August 2, 2025 -
Aug 02, 2025 11:31 IST
वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन
PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी ने कहा कि आज हम काशी से देशभर के लाखों किसानों से जुड़े हुए हैं. सावन का महीना हो, काशी जैसा पवित्र स्थान हो और देश के किसानों से जुड़ने का अवसर हो इससे बड़ा सौभाग्य क्या हो सकता है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज मैं ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार काशी आया हूं, जब 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था. 26 निर्दोष लोगों की इतनी बेरहमी से हत्या कर दी गई. उनके परिवार की पीड़ा उन बच्चों का दुख उन बेटियों की बेदना मेरा हृदय बहुत तकलीफ से भर गया था. तब मैं बाबा विश्वनाथ से यही कामना कर रहा था कि सभी पीड़ित परिवारों को ये दुख सहने की हिम्मत दे.