PM Kisan Yojana: आ गई पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त, इस तरह चेक कर सकते हैं लिस्ट में अपना नाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अगस्त को वाराणसी के अपने दौरे के बीच पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी कर दी है. आप लिस्ट में अपना नाम ऐसे चेक कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अगस्त को वाराणसी के अपने दौरे के बीच पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी कर दी है. आप लिस्ट में अपना नाम ऐसे चेक कर सकते हैं.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
PM kisan Yojana 20 installment releasd

PM Kisan Yojana: आखिरकार जिस 20वीं किस्त का देश के करोड़ों किसानों इंतजार था वह घड़ी आ गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी कर दी. इसके साथ ही किसानों के खाते में 2000 रुपए आना शुरू हो गए हैं. हालांकि कुछ किसानों को इस किस्त का लाभ नहीं मिलेगा. जो लाभार्थी होंगे उन्हें ही 20वीं किस्त मिलेगी जबकि जिन लाभार्थियों ने ई केवाईसी नहीं करवाया होगा या उनके दस्तावेजों में कोई दिक्कत होगी तो उनका नाम बेनेफिशरी लिस्ट से कट गया होगा. इस योजना की 20वीं किस्त आपके खाते में जमा हुई कि नहीं इसके लिए आप ऐसे देख सकते हैं. 

Advertisment

20500 करोड़ रुपए किए जारी

पीएम मोदी ने इस दौरान 20500 करोड़ रुपए की राशि जारी की है. जो 9 करोड़ 70 लाख किसानों के खाते जमा होगी. बता दें कि इस योजना के तहत अब तक कुल 20 किस्त जारी की जा चुकी हैं. इस योजना का देश के करोड़ों किसान लाभ ले रहे हैं. योजना का मकसद किसानों को आत्मनिर्भर बनाना है. 

लिस्ट में नाम आया कि नहीं ऐसे करें चेक

पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त जारी हो चुकी है. ऐसे में आपका नाम बेनेफिशरी लिस्ट में है या नहीं इसके लिए आप ऐसे चेक कर सकते हैं. 

- PM-KISAN की वेबसाइट पर विजिट करें : https://pmkisan.gov.in

- Farmer Corner सेक्शन पर क्लिक करें

- Beneficiary List वाले विकल्प में जाएं 

- यहां राज्य, जिला, उप-जिला (तहसील), ब्लॉक और गांव की जानकारी भरें.

- फिर Get Report विकल्प चुनें

इसके बाद आपके सामने आपके गांव या क्षेत्र के सभी लाभार्थियों की लिस्ट खुल जाएगी. इस लिस्ट में आप अपना नाम ढूंढ सकते हैं. यही नहीं आप यहां पर किस्त की स्थिति भी देख सकते हैं.

अगर नहीं आया नाम तो क्या करें?

 हो सकता है इस लिस्ट में आपको अपना नाम न मिले. ऐसे स्थिति में डरें या घबराएं नहीं. अपने नजदीकी कृषि विभाग कार्यालय में संपर्क करें. इसके साथ ही जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, बैंक पासबुक, जमीन के कागज भी साथ ले जाएं.  अपनी स्थिति की जानकारी लें और दस्तावेजों का सत्यापन करवाएं.

यह भी पढ़ें - Indian Railway Rules: ट्रेन में ऊपर बर्थ पर सोने के नियम जान लो, वरना होगी समस्या!

PM Kisan Yojana pm kisan yojana beneficiary list pm kisan yojana alert PM Kisan Yojana 20th Installment
      
Advertisment