Indian Railway Rules: ट्रेन में ऊपर बर्थ पर सोने के नियम जान लो, वरना होगी समस्या!

चलिए आपको इस वीडियो में बताते हैं और आपकी दुविधा को दूर करते हैं. रेलवे द्वारा ट्रेन में सीटों पर सोने के कई नियम बनाए गए हैं. जिसमें यात्री रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक ट्रेन में सोकर सफर कर सकते हैं. 

चलिए आपको इस वीडियो में बताते हैं और आपकी दुविधा को दूर करते हैं. रेलवे द्वारा ट्रेन में सीटों पर सोने के कई नियम बनाए गए हैं. जिसमें यात्री रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक ट्रेन में सोकर सफर कर सकते हैं. 

author-image
Mohit Sharma
New Update

ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के मन में कई सवाल ऐसे होते हैं जैसे अगर जनरल टिकट ले ली तो ट्रेन छूट गई तो क्या दूसरी ट्रेन में इस टिकट के साथ सफर कर सकते हैं या नहीं? तो बता दें कि आप दूसरी ट्रेन में भी सफर कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको पहले टीटी से बात करनी होगी. तो वहीं कई लोगों का सवाल यह होता है कि क्या सभी नियम लोअर बर्थ वालों के लिए होते हैं? क्या अपर बर्थ वाले यानी अपर की सीट वाले यात्रियों पर किसी भी तरह के नियम लागू होते हैं या नहीं? मतलब अगर अपर बर्थ पर सोना है तो किस तरह के नियम लागू होंगे और ऐसे कई सवाल मन में आते हैं.

Advertisment

रेलवे द्वारा ट्रेन में सीटों पर सोने के कई नियम बनाए गए

तो चलिए आपको इस वीडियो में बताते हैं और आपकी दुविधा को दूर करते हैं. रेलवे द्वारा ट्रेन में सीटों पर सोने के कई नियम बनाए गए हैं. जिसमें यात्री रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक ट्रेन में सोकर सफर कर सकते हैं. लेकिन यह नियम नीचे की सीट और बीच की सीट पर लागू होते हैं. अपर बर्थ की सीट पर सोने का कोई नियम नहीं होता है. वह दिन में भी चाहे तो सो सकते हैं और सीट पर आराम कर सकते हैं. अगर ऊपर की सीट वाला यात्री सीट पर बैठा है तो रात 10:00 बजे के बाद वह दूसरे यात्री को अपनी सीट से उठा सकता है. आप नीचे की सीट पर ना ही बैठ सकते हैं और ना ही लेट सकते हैं. अपर की सीट पर यात्रियों को सोने के लिए सामान को लेकर नियम भी बनाए गए हैं. कई यात्री रात में तो सोते समय अपना सामान साथ रख लेते हैं.

जानें क्या है मामला

इससे नीचे वाले यात्रियों के लिए खतरा हो जाता है. अगर सामान गिरता है तो इससे किसी को भी चोट लग सकती है. इसलिए छोटा सूटकेस या पर्सनल सामान लेकर आप ऊपर सो सकते हैं. लेकिन यह हल्का होना चाहिए. ज्यादा भारी नहीं. अगर आप ऊपर की सीट पर सो रहे हैं, इसका मतलब यह नहीं कि आप दूसरे यात्री को परेशान कर सकते हैं. आप अपनी सीट पर हक जमा सकते हैं, लेकिन किसी दूसरे की सीट पर हक नहीं जमा सकते. आप किसी दूसरे को परेशान नहीं कर सकते. ध्यान रखें रेलवे की ओर से सीटों को लेकर नियम जारी किया गया है. इसलिए यात्री को इसका ध्यान रखना चाहिए.

INDIAN RAILWAYS Indian Railways News Indian Railways news in Hindi Indian Railways breking news indian railways news hindi Indian Railways alert
      
Advertisment