PM Modi: पीएम मोदी का बुधवार से दो दिवसीय महाराष्ट्र दौरा, कई कनेक्टिविटी परियोजनाओं की देंगे सौगात

PM Modi Maharashtra Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (8 अक्टूबर) को दो दिवसीय महाराष्ट्र दौरे पर जाएंगे. इस दौरान पीएम मोदी नवी मुंबई एयरपोर्ट समेत कई कनेक्टिविटी परियोजनाओं की देश को सौगात देंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे.

PM Modi Maharashtra Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (8 अक्टूबर) को दो दिवसीय महाराष्ट्र दौरे पर जाएंगे. इस दौरान पीएम मोदी नवी मुंबई एयरपोर्ट समेत कई कनेक्टिविटी परियोजनाओं की देश को सौगात देंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे.

author-image
Suhel Khan
New Update
PM Modi Maharashtra Visit

बुधवार को महाराष्ट्र के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी Photograph: (DD)

PM Modi Maharashtra Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार यानी 8 अक्टूबर को दो दिवसीय महाराष्ट्र दौरे पर जाएंगे. इस दौरान पीएम मोदी कई कनेक्टिविटी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के मुताबिक, पीएम मोदी दोपहर करीब तीन बजे नवी मुंबई पहुंचेंगे. जहां वे नवनिर्मित नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी करीब साढ़े तीन बजे नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी मुंबई में विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और उद्घाटन भी करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

Advertisment

गुरुवार को ब्रिटिश पीएम से मुलाकात करेंगे प्रधानमंत्री

पीएमओ के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार यानी 9 अक्टूब को सुबह करीब 10 बजे मुंबई में ब्रिटिश पीएम सर कीर स्टारमर की मेज़बानी करेंगे. वहीं करीब पौने दो बजे पीएम मोदी ब्रिटिश प्रधानमंत्री के साथ मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में सीईओ फोरम में भाग लेंगे. इसके बाद, करीब पौने तीन बजे दोनों प्रधानमंत्री ग्लोबल फिनटेक फेस्ट के छठे संस्करण में शामिल होंगे. जहां वे फेस्ट में मुख्य भाषण भी देंगे.

पहली आधिकारिक यात्रा पर भारत आ रहे ब्रिटिश पीएम

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर, यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री सर कीर स्टारमर 8-9 अक्टूबर को भारत के दौरे पर आ रहे हैं. यह प्रधानमंत्री कीर स्टारमर की भारत की पहली आधिकारिक यात्रा होगी. इस यात्रा के दौरान, दोनों प्रधानमंत्री 'विजन 2035' के अनुरूप भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी के विभिन्न पहलुओं में प्रगति का जायजा लेंगे.

यह विजन व्यापार और निवेश, प्रौद्योगिकी और नवाचार, रक्षा और सुरक्षा, जलवायु और ऊर्जा, स्वास्थ्य, शिक्षा और लोगों के बीच संबंधों के प्रमुख कार्यक्रमों और पहलों का 10-वर्षीय रोडमैप है. इसके साथ ही दोनों नेता भारत-ब्रिटेन व्यापक आर्थिक एवं व्यापार समझौते (CETA) के दौरान व्यवसायों और उद्योग जगत के नेताओं के साथ चर्चा करेंगे, जो भविष्य में भारत-ब्रिटेन आर्थिक साझेदारी के एक केंद्रीय स्तंभ के रूप में कार्य करेगा. यही नहीं दोनों नेता क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री उद्योग विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं और नवप्रवर्तकों के साथ भी बातचीत करेंगे.

ये भी पढ़ें: Operation Sindoor में भारतीय सेना ने दिखाई तकनीकी दक्षता, AI और स्वदेशी प्रणालियों से दुश्मन के खिलाफ निर्णायक बढ़त, बनाया स्वदेशी चैट GPT

ये भी पढ़ें: Snowfall In Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में मौसम की पहली बर्फबारी, तापमान में आई गिरावट

Airport mumbai PM Modi in Maharashtra Development Projects Navi Mumbai PM Modi Maharashtra Visit PM modi
Advertisment