PM मोदी शुक्रवार को करेंगे बिहार का दौरा, मोक्ष की धरती गयाजी से देंगे 12 हजार करोड़ की सौगात

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से बिहार के दौरे पर जाने वाले हैं. जहां वह राज्य को हजारों करोड़ रुपये की सौगात देंगे. पीएम मोदी के ये दौरा शुक्रवार (22 अगस्त) को होगा.

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से बिहार के दौरे पर जाने वाले हैं. जहां वह राज्य को हजारों करोड़ रुपये की सौगात देंगे. पीएम मोदी के ये दौरा शुक्रवार (22 अगस्त) को होगा.

author-image
Suhel Khan
New Update
pm modi bihar visit

शुक्रवार को बिहार के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी Photograph: (ANI/DD)

PM Modi Bihar Visit: बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में केंद्र सरकार राज्य पर लगातार तोहफों की बारिश कर रही है. इस बीच पीएम मोदी शुक्रवार (22 अगस्त) को एक बार फिर से बिहार के दौरे पर जाएंगे. जहां वह मोक्ष की धरती गयाजी से राज्य को हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं का तोहफा देंगे. बिहार के उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पीएम मोदी के दौरे के बारे में जानकारी दी है. इसे लेकर सम्राट चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया.

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने दी जानकारी

Advertisment

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पीएम मोदी के दौरे की जानकारी देते हुए एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, विकास की सौगात लेकर फिर बिहार आ रहे हैं मोदी जी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को गया जी और बेगूसराय के सिमरिया की पावन धरती पर आ रहे हैं. बिहार के पहले 6 लेन गंगा-ब्रिज और साथ ही करीब 12000 करोड़ रूपए की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे." इसके साथ ही सम्राट चौधरी ने लोगों से आग्रह किया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने जरूर आएं.

पिछले चुनाव में NDA ने गयाजी में किया था शानदार प्रदर्शन

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी लगातार बिहार के दौरे पर जा रहे हैं. ऐसे में पीएम मोदी बिहार के उन जिलों पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं जहां 2020 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी या एनडीए दलों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. इसके साथ ही पीएम मोदी उन जिलों को भी तोहफा दे रहे हैं जहां एनडीए दलों को जनता का समर्थन मिला था.

गयाजी भी पीएम मोदी को भारी समर्थन देने वाला जिला रहा है. ऐसे में पीएम मोदी गयाजी को भी सौगात देने जा रहे हैं. बता दें कि गयाजी जिले में विधानसभा की 10 सीटें हैं. इनमें बोधगया, गया, बाराचट्टी, बेला, गुरुआ, अतरी, इमामगंज, शेरघाटी, वजीरगंज और टेकारी शामिल हैं. एनडीए के उम्मीदवारों ने इन सभी सीटों पर पिछले चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया था और जीत हासिल की थी.

ये भी पढ़ें: Gujarat Crime News: अहमदाबाद में 10वीं के छात्र की चाकू मारकर हत्या, गुस्साई भीड़ ने स्कूल में की तोड़फोड़

ये भी पढ़ें: गुजरात के शख्स ने सीएम रेखा गुप्ता पर क्यों किया हमला, मां ने खोला राज

PM modi Nitish Kumar samrat-chaudhary bihar-assembly-election bihar-election PM Modi Bihar Visit PM Modi Bihar visited
Advertisment