/newsnation/media/media_files/2025/08/20/pm-modi-bihar-visit-2025-08-20-13-53-00.jpg)
शुक्रवार को बिहार के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी Photograph: (ANI/DD)
PM Modi Bihar Visit: बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में केंद्र सरकार राज्य पर लगातार तोहफों की बारिश कर रही है. इस बीच पीएम मोदी शुक्रवार (22 अगस्त) को एक बार फिर से बिहार के दौरे पर जाएंगे. जहां वह मोक्ष की धरती गयाजी से राज्य को हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं का तोहफा देंगे. बिहार के उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पीएम मोदी के दौरे के बारे में जानकारी दी है. इसे लेकर सम्राट चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया.
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने दी जानकारी
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पीएम मोदी के दौरे की जानकारी देते हुए एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, विकास की सौगात लेकर फिर बिहार आ रहे हैं मोदी जी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को गया जी और बेगूसराय के सिमरिया की पावन धरती पर आ रहे हैं. बिहार के पहले 6 लेन गंगा-ब्रिज और साथ ही करीब 12000 करोड़ रूपए की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे." इसके साथ ही सम्राट चौधरी ने लोगों से आग्रह किया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने जरूर आएं.
विकास की सौगात लेकर फिर बिहार आ रहे हैं मोदी जी!
— Samrat Choudhary (@samrat4bjp) August 20, 2025
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी 22 अगस्त को गया जी और बेगूसराय के सिमरिया की पावन धरती पर आ रहे हैं। बिहार के पहले 6 लेन गंगा-ब्रिज और साथ ही करीब 1200 करोड़ रूपए की विकास योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करेंगे।… pic.twitter.com/pQFMjIhcBC
पिछले चुनाव में NDA ने गयाजी में किया था शानदार प्रदर्शन
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी लगातार बिहार के दौरे पर जा रहे हैं. ऐसे में पीएम मोदी बिहार के उन जिलों पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं जहां 2020 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी या एनडीए दलों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. इसके साथ ही पीएम मोदी उन जिलों को भी तोहफा दे रहे हैं जहां एनडीए दलों को जनता का समर्थन मिला था.
गयाजी भी पीएम मोदी को भारी समर्थन देने वाला जिला रहा है. ऐसे में पीएम मोदी गयाजी को भी सौगात देने जा रहे हैं. बता दें कि गयाजी जिले में विधानसभा की 10 सीटें हैं. इनमें बोधगया, गया, बाराचट्टी, बेला, गुरुआ, अतरी, इमामगंज, शेरघाटी, वजीरगंज और टेकारी शामिल हैं. एनडीए के उम्मीदवारों ने इन सभी सीटों पर पिछले चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया था और जीत हासिल की थी.
ये भी पढ़ें: Gujarat Crime News: अहमदाबाद में 10वीं के छात्र की चाकू मारकर हत्या, गुस्साई भीड़ ने स्कूल में की तोड़फोड़
ये भी पढ़ें: गुजरात के शख्स ने सीएम रेखा गुप्ता पर क्यों किया हमला, मां ने खोला राज