PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (12 जुलाई) को देशभर के 51 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. दरअसल, देशभर के कई शहरों में शनिवार को रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें पीएम मोदी सुबह करीब 11 बजे वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे.
नवचयनित युवाओं को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
रोजगार मेला के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकारी नौकरियों में नवचयनित युवाओं को संबोधित भी करेंगे. बता दें कि केंद्र सरकार के इस रोजगार मेले का उद्देश्य देश को युवाओं को सशक्त बनाने के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण में उनकी भागीदारी के को सुनिश्चित करना है. जिसमें वह अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें.
पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर दी जानकारी
शनिवार को होने वाले रोजगार मेले की जानकारी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें पीएम मोदी ने लिखा, "विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में युवा साथियों की भागीदारी बढ़ाने के लिए हम कृतसंकल्प हैं. इसी कड़ी में कल 12 जुलाई को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक और रोजगार मेले का हिस्सा बनूंगा, जिसमें हजारों युवाओं को नियुक्ति-पत्र सौंपे जाएंगे."
देशभर के 47 शहरों में होगा रोजगार मेले का आयोजन
बता दें कि शनिवार को केंद्र सरकार 16वें रोजगार मेले का आयोजन करने जा रही है. जिसका आयोजन देशभर के 47 स्थानों पर किया जाएगा. अबतक आयोजित हुए 15 रोजराग मेलों में देशभर में 10 लाख से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे जा चुके हैं. ये नियुक्ति पत्र केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में चयनित युवाओं को सौंपे गए हैं.
इन विभागों में हुआ है युवाओं का चयन
पीएम मोदी जिन युवाओं को शनिवार को नियुक्ति पत्र सौंपने जा रहे हैं. उन युवाओं का चयन देशभर में केंद्र के कई विभागों में हुआ है. इनमें रेल मंत्रालय, गृह मंत्रालय, डाक विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अलावा अन्य विभागों और मंत्रालयों के पद भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: ऋषभ पंत बैटिंग के लिए नहीं आए, तो भी टीम इंडिया को नहीं मिलेगा रिप्लेसमेंट, ये है ICC का नियम
ये भी पढ़ें: चिराग पासवान को सोशल मीडिया पर मिली बम से उड़ाने की धमकी, 9 दिनों का दिया अल्टीमेटम