चिराग पासवान को सोशल मीडिया पर मिली बम से उड़ाने की धमकी, 9 दिनों का दिया अल्टीमेटम

केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को इंस्टाग्राम के जरिए जान से मार देने की धमकी मिली है.

केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को इंस्टाग्राम के जरिए जान से मार देने की धमकी मिली है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Chirag Paswan may fight Bihar Elections 2025

chirag paswan (social media)

केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को सोशल मीडिया के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है. इससे बिहार के राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है. यह धमकी इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक संदिग्ध अपराधी की ओर से दी गई है. इसमें 20 जुलाई तक बम से उड़ाने की बात कही गई है. 

Advertisment

प्राथमिकी दर्ज करवाई

पार्टी ने इस गंभीर मामले को लेकर तुरंत साइबर क्राइम थाना, पटना में शिकायत दर्ज कराई है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ. राजेश भट्ट खुद साइबर थाने पहुंचे और प्राथमिकी दर्ज करवाई. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह सिर्फ एक शख्स पर हमला नहीं है, बल्कि लोकतांत्रिक व्यवस्था और दलित नेतृत्व को लेकर हमला है. उन्होंने कहा कि इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. 

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर राजनेताओं को डराने और धमकाने का काम तेजी से जारी है. यह एक चिंता का विषय है. यह देश की आंतरिक सुरक्षा और लोकतंत्र के लिए खतरा है. इस दौरान पुलिस और साइबर क्राइम विशेषज्ञ धमकी देने वाले अकाउंट की पहचान में जुटे हुए हैं. प्रशासन ने इस केस को गंभीरता से लिया है और इसकी जांच शुरू कर दी है. 

12 कमांडो उनके संग हर जगह मौजूद होते

आपको बता दें कि बीते वर्ष ही चिराग पासवान को केंद्र सरकार की ओर से जेड श्रेणी (z-category) की सुरक्षा दी गई है. जेड श्रेणी की सुरक्षा में करीब 33 सशस्त्र सुरक्षाकर्मी (कमांडो) को रखे जाते हैं. ये सुरक्षाकर्मी 24 घंटे उनके साथ रहते हैं. इसके साथ 10 आर्म्ड स्टैटिक गार्ड वीआईपी के घर में मौजूद होते हैं. इसके साथ हर समय पीएसओ और 12 कमांडो उनके संग बने रहते हैं. यह सुरक्षा उन्हें सीआरपीएफ की वीआईपी सिक्योरिटी विंग प्रदान करते हैं. 

Newsnationlatestnews newsnation Chirag Paswan chirag Bihar News
Advertisment