Surat: गुजरात हुआ बिहारमय, पीएम मोदी की सभा में दिखा कुछ ऐसा

Surat: गुजरात के सूरत पहुंचे पीएम मोदी ने बिहार ने जातिवाद की राजनीति को नकार दिया. उन्होंने आगे कहा कि इस चुनाव में बिहार की माता-बहनें और नौजवान का ऐसा माय कॉम्बिनेशन बना है जिसने आने वाले अनेक दशकों की राजनीति का नींव मजबूत कर दिया है.

Surat: गुजरात के सूरत पहुंचे पीएम मोदी ने बिहार ने जातिवाद की राजनीति को नकार दिया. उन्होंने आगे कहा कि इस चुनाव में बिहार की माता-बहनें और नौजवान का ऐसा माय कॉम्बिनेशन बना है जिसने आने वाले अनेक दशकों की राजनीति का नींव मजबूत कर दिया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
एडिट
New Update
PM Modi at Surat

PM Modi at Surat Photograph: (ANI)

Surat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त सूरत पहुंचे हैं. यहां उन्होंने बिहार में जीत का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में जातिवाद की राजनीति नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि दुनिया में कहीं भी जाइए बिहार का टैलेंट आपको मिल जाएगा. इस चुनाव में बिहार की माता-बहनें और नौजवान का ऐसा माय कॉम्बिनेशन बना है जिसने आने वाले अनेक दशकों की राजनीति का नींव मजबूत कर दिया है. जो लोग राजनीति पर विवेचना करते हैं उन्हें कई महीने लगने वाले हैं बिहार के चुनाव नतीजों का एनालिसिस करने में. 

Advertisment

हिंदुस्तान की राजनीति में बीते दो साल से बिहार में जमानती नेता हर जगह जाकर जातिवाद का भाषण देते रहे, उनकी जितनी ताकत थी उन्होंने लगा दी. पहले का जमाना होता तो ये खेल हो जाता, लेकिन बिहार के लोगों ने बिहार के जातिवाद के जहर को पूरी तरह नकार दिया. 

यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव में हार के बाद लालू यादव को लगा एक ओर झटका, तेज प्रताप के बाद इस संतान ने भी छोड़ा परिवार

बिहार के लोगों को नहीं समझानी पड़ती राजनीति- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि गुजरात में जब वह मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने बताया कि उनका एक मंत्र था कि भारत के विकास के लिए गुजरात का विकास. उन्होंने बताया कि उनकी मूलभूत सोच रही है कि देश नेशन फर्स्ट और इसलिए काम भलई गुजरात की जिम्मेदारी निभाने का था. लेकिन गुजरात का विकास भी भारत के विकास के लिए और इसलिए हिंदुस्तान का हर राज्य और यहां का हर भाषावादी नागरिक पूजनीय और वंदनीय है. पीएम ने बताया कि बिहार के लोगों को राजनीति समझानी नहीं पड़ती, वो दुनिया को समझाने का दम रखते हैं. 

यह भी पढ़ें: Bihar Election Results 2025: बिहार जीत के बाद पीएम मोदी ने फिर लहराया गमछा - क्या हैं इसके मायने?

यह भी पढ़ें: Bihar Election Results 2025: राजद की सत्ता में वापसी की संभावना से डर गए लोग, जनसुराज पार्टी ने एनडीए के प्रचंड बहुमत का बताया कारण

PM modi surat
Advertisment