Bihar Election Results 2025: राजद की सत्ता में वापसी की संभावना से डर गए लोग, जनसुराज पार्टी ने एनडीए के प्रचंड बहुमत का बताया कारण

Bihar Election Results 2025: बिहार चुनाव में प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी को एक भी सीट नहीं है. इस बड़ी हार को पार्टी ने अपना मत सामने रखा है.

Bihar Election Results 2025: बिहार चुनाव में प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी को एक भी सीट नहीं है. इस बड़ी हार को पार्टी ने अपना मत सामने रखा है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
Jansuraj Party Prashant Kishor

Prashant Kishor Photograph: (social)

Bihar Election Results 2025: बिहार चुनाव में प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली है. इस बड़ी हार को पार्टी ने अपना मत सामने रखा है. बिहार के चुनाव में प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी एक भी सीट नहीं जीत पाई. प्रशांत किशोर का प्रचार अभियान पूरी तरह से फेल हो गया. वहीं दूसरी ओर एनडीए को प्रचंड बहुमत मिला. पार्टी को कम से कम 15 प्रतिशत का अनुमान था, पर मिले मात्र 4 प्रतिशत है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह का कहना है कि हार की समीक्षा होगी. उन्होंने कहा कि जन सुराज इन नतीजों की समीक्षा में जुटा हुआ है. उन्होंने कहा कि जन सुराज इन नतीजों के बाद अपने मुद्दों से साथ अनवरत चलने वाला है. 

Advertisment

जनहित के सवालों को उठाती रहेगी

पटना में जन सुराज पार्टी ने चुनाव परिणामों पर पार्टी पक्ष रखने के लिए एक प्रेसवार्ता रखी. मीडिया को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह का कहना है कि जन सुराज पार्टी चुनाव के परिणों से बिल्कुल भी हताश नही है. वह जनहित के सवालों को उठाती रहेगी. जनसुराज का कहना है कि तीन साल की मेहनत के बाद भी सीट न मिलने के कारण यह रहा कि बिहार के लोग राजद की सत्ता में वापसी की संभावना से डर गए.

एनडीए को एकमुश्त वोट मिले

उदय सिंह ने कहा कि जनता ने हमें सुना तो मगर वोट पर यह तब्दील नहीं हो पाया. इसकी वजह है कि राजद सत्ता में न आ जाए इस डर से जन सुराज पार्टी के वोट एनडीए के साथ चले गए. पार्टी खुद इस विचार कर रही है कि ऐसा रिजल्ट क्यों आया. वोट शिफ्टिंग की मुख्य वजह यह है कि राजद को लोग नहीं आने पाएं ऐसे में अंतिम समय में हमारे वोटों को शिफ्टिंग एनडीए की ओर से हो गई. उदय सिंह ने कहा कि लोगों को कांग्रेस से उतना डर नहीं है, जितना लालू यादव या राजद से हैं. राजद को रोकने के लिए मतदान हुआ है. इसका लाभ एनडीए को मिला. लोगों को लगा कि जन सुराज को वोट देने से राजद के आने की संभावना ज्यादा होगी. ऐसे में एनडीए को एकमुश्त वोट मिले. 

15 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना

पार्टी अध्यक्ष उदय सिंह ने कहा कि पार्टी जमीन स्तर पर काम कर रही थी. 15 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना थी. मगर ऐसा कैसे हुआ इस पर पार्टी विचार करने में लगी है. बिहार को बदलने की कवायद जारी रहेगी. पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव में एनडीए उन मुद्दों को उठा रही है, जिन्हें जन सुराज ने सेट किया. रोजगार और पलायन का मुद्दा खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने भी उठाया, इसे हम लगातार अपने प्रचार में उठाते रहे.  

Bihar Election Results Bihar Election Results 2025
Advertisment