संविधान दिवस पर PM मोदी ने देशवासियों को दिया खास संदेश, राष्ट्रीय कर्तव्यों को सर्वोपरि रखने की कही बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान दिवस के अवसर पर देशवासियों को एक खास संदेश दिया. जिसमें पीएम मोदी ने लोगों से राष्ट्रीय कर्तव्यों को सर्वोपरि रखने का आग्रह किया. पीएम ने कहा कि कर्तव्यों का पालन करना सामाजिक और आर्थिक प्रगति का आधार है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान दिवस के अवसर पर देशवासियों को एक खास संदेश दिया. जिसमें पीएम मोदी ने लोगों से राष्ट्रीय कर्तव्यों को सर्वोपरि रखने का आग्रह किया. पीएम ने कहा कि कर्तव्यों का पालन करना सामाजिक और आर्थिक प्रगति का आधार है.

author-image
Suhel Khan
New Update
pm modi on constitution day

संविधान दिवस पर पीएम मोदी को देशवासियों को संदेश Photograph: (ANI)

भारत आज अपना संविधान दिवस मना रहा है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को एक खास संदेश दिया. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने संविधान की महानता, मौलिक कर्तव्यों के महत्व और पहली बार मतदाता बनने का जश्न मनाने के कारणों का भी महत्व बताया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने संविधान निर्माताओं को भी श्रद्धांजलि दी.

Advertisment

पीएम मोदी ने दिया ये खास संदेश

पीएम मोदी ने एक्स पर किए पोस्ट में नागरिकों से अपने राष्ट्रीय कर्तव्यों को सर्वोपरि रखने और 2047 तक "विकसित भारत" के लक्ष्य की दिशा में सामूहिक रूप से काम करने का आग्रह किया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने मतदान के अधिकार का प्रयोग करके लोकतंत्र को मजबूत करने की ज़िम्मेदारी पर भी ज़ोर दिया. इसके लिए पीएम मोदी ने सुझाव दिया कि स्कूल और कॉलेज 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले पहली बार मतदाता बनने वालों का सम्मान करके संविधान दिवस मनाएं.

'कर्तव्यों का पालन करना सामाजिक-आर्थिक प्रगति का आधार'

इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने महात्मा गांधी के इस विश्वास को याद किया कि अधिकार कर्तव्यों के पालन से ही प्राप्त होते हैं. उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि कर्तव्यों का पालन सामाजिक और आर्थिक प्रगति का आधार है. पीएम मोदी ने कहा कि आज ली गई नीतियां और निर्णय आने वाली पीढ़ियों के जीवन को आकार देंगे. उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि वे अपने कर्तव्यों को सर्वोपरि रखें क्योंकि भारत एक विकसित भारत के विजन की ओर बढ़ रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पोस्ट में लिखा, "हमारा संविधान मानवीय गरिमा, समानता और स्वतंत्रता को सर्वोच्च महत्व देता है. यह हमें अधिकारों से सशक्त बनाने के साथ-साथ हमें नागरिक के रूप में हमारे कर्तव्यों की भी याद दिलाता है, जिन्हें हमें हमेशा पूरा करने का प्रयास करना चाहिए. ये कर्तव्य एक मजबूत लोकतंत्र की नींव हैं."

ये भी पढ़ें: Russia-Ukraine War: अमेरिका-रूस के बीच शांति स्थापित करने की कोशिश तेज, जेलेंस्की बोले- हम समझौते के लिए तैयार

इसके साथ ही पीएम मोदी ने संविधान निर्माताओं को भी श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने कहा कि, "उनकी दूरदर्शिता हमें विकसित भारत के निर्माण के लिए प्रेरित करती रहती है."

ये भी पढ़ें: Delhi Blast Case: दिल्ली ब्लास्ट केस में NIA को मिली बड़ी कामयाबी, फरीदाबाद से पकड़ा गया आतंकियों को पनाह देने वाला शख्स

Constitution Day
Advertisment