पुतिन के आवास पर हुए हमले को लेकर PM मोदी ने जताई चिंता, जानें क्या बोले प्रधानमंत्री

रूस के राष्ट्रपति पुतिन के आवास पर हुए ड्रोन हमले को लेकर पीएम मोदी ने चिंता जताई है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि मौजूदा समय में जारी कूटनीतिक कोशिशें दुश्मनी खत्म करने और शांति हासिल करने का सबसे अच्छा रास्ता है.

रूस के राष्ट्रपति पुतिन के आवास पर हुए ड्रोन हमले को लेकर पीएम मोदी ने चिंता जताई है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि मौजूदा समय में जारी कूटनीतिक कोशिशें दुश्मनी खत्म करने और शांति हासिल करने का सबसे अच्छा रास्ता है.

author-image
Suhel Khan
New Update
PM Modi Putin

पीएम मोदी ने पुतिन के घर पर हुए हमले पर जताई चिंता Photograph: (X@RT)

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के मॉस्को स्थित आवास पर सोमवार को यूक्रेन ने कथित ड्रोन हमला किया. जिसे लेकर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिंता जताई है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें पीएम ने लिखा मौजूदा समय में कूटनीतिक कोशिश ही दुश्मनी खत्म करने और शांति हासिल करने का सबसे अच्छा तरीका है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी संबंधित पक्षों से अपील की है कि वे इन कोशिशों पर ध्यान केंद्रित रखें. पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे किसी भी कदम से उन्हें बचना चाहिए, जो उन्हें कमजोर कर सकता है. बता दें कि पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन बहुत अच्छे देश हैं. इसके साथ ही दोनं एक दूसरे का काफी सम्मान भी करते हैं.

Advertisment

पुतिन के आवास पर हुआ था 91 ड्रोन से हमला

बता दें कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आवास पर सोमवार को यूक्रेन ने ड्रोन हमला किया था. इस दौरान यूक्रेन ने 91 ड्रोन से हमला किया था. ये सभी लंबी दूरी के ड्रोन थे. इन्ही ड्रोन से पुतिन के नोवगोरोड इलाके में स्थित कंट्री रेसिडेंस को निशाना बनाया गया था. पुतिन के आवास पर हुए ड्रोन हमले के लेकर पीएम मोदी ने कहा कि, 'रूस के राष्ट्रपति के आवास को निशाना बनाने की खबरों से हम बहुत चिंतित हैं. मौजूदा समय में जारी कूटनीतिक कोशिशें दुश्मनी खत्म करने और शांति हासिल करने का सबसे अच्छा रास्ता है." पीएम मोदी ने कहा कि, हम सभी संबंधित पक्षों से आग्रह करते हैं कि वे इन कोशिशों पर ध्यान केंद्रित रखें और ऐसे किसी भी काम को करने से बचें जो उन्हें कमजोर कर सकता है.

रूस को सही समय पर जवाब देने का अधिकारी- लावरोव

रूस के मुताबिक, इस हमले को रविवार-सोमवार के दरम्यान अंजाम दिया गया. रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने एक बयान में कहा कि, ड्रोन्स को मार गिराया गया. उनसे कोई नुकसान नहीं हुआ है. इसके साथ ही लावरोव ने चेतावनी दी कि रूस को सही समय पर जवाब देने का अधिकार है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये यूक्रेनी हमले कीव और उसके सहयोगियों द्वारा शांति वार्ता को पटरी से उतारने की कोशिश हैं.
रूसी विदेश मंत्री ने कहा कि, मॉस्को यूक्रेन के साथ शांति वार्ता पर अपना रुख बदलेगा. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टीम के साथ बातचीत जारी रहेगी. लावरोव ने कहा कि पुतिन ने सोमवार को राष्ट्रपति ट्रंप से फोन पर बात की. इस दौरान उन्होंने अपने आवास पर हुए हमले की भी उन्हें जानकारी दी.

PM modi
Advertisment