PM Modi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (मंगलवार) को दो राज्यों के दौरे पर जाएंगे. पीएम मोदी का पहला दौरा ओडिशा का होगा. जहां वह उत्कर्ष ओडिशा- मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव 2025 का उद्घाटन करेंगे. उसके बाद पीएम मोदी उत्तराखंड जाएंगे. जहां वह 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी अपने दौरे के पहले चरण में ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर पहुंचेंगे. जहां सुबह करीब 11 बजे वह जनता मैदान में उत्कर्ष ओडिशा- मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव 2025 का उद्घाटन करेंगे.
उत्कर्ष ओडिशा- मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव की शुरुआत
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने ओडिशा दौरे के दौरान भुवनेश्वर में मंगलवार सुबह करीब 11 बजे 'उत्कर्ष ओडिशा- मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव 2025' का उद्घाटन करेंगे. इस कार्यक्र का आयोजन ओडिशा सरकार द्वारा किया जा रहा है. जो राज्य का एक प्रमुख वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन यानी ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट है. जिसका उद्देश्य राज्य को पूर्वोदय विजन के केंद्र के साथ भारत में एक प्रमुख निवेश स्थान और औद्योगिक केंद्र के रूप में विकसित और स्थापित करना है.
ये भी पढ़ें: PM मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को फोन पर दी बधाई, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
ओडिशी प्रदर्शनी का भी करेंगे उद्घाटन
इसके साथ ही पीएम मोदी भुवनेश्वर में ही 'मेक इन ओडिशा' प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे. इस प्रदर्शनी में जीवंत औद्योगिक इकोसिस्टम को विकसित करने में राज्य की उपलब्धियों के बारे में दर्शाया जाएगा. इस प्रदर्शनी का आयोजन दो दिनों तक चलेगा. जो उद्योग जगत के लीडर्स, निवेशकों और नीति निर्माताओं के लिए एक मंच के रूप में भी काम करेगा. इस सम्मेलन के दौरान सीईओ और नेताओं के बीच गोलमेज बैठकों का आयोजन होगा. साथ ही क्षेत्रीय सत्र, बी2बी बैठकों और नीतिगत चर्चाएं भी होंगी.
ये भी पढ़ें: एक ओर ममता कुलकर्णी बनीं संन्यासी, तो दूसरी तरफ ये एक्ट्रेस महाकुंभ में बिता रही फकीरों सी जिंदगी, वेशभूषा देख होंगे हैरान
राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
वहीं पीएम मोदी अपनी यात्रा के दूसरे चरण में ओडिशा से सीधे उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पहुंचेंगे. जहाव वह 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे. बता दें कि उत्तराखंड के रजत जयंती वर्ष के चलते राज्य इस बार राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी कर रहा है. इस बार राष्ट्रीय खेल 28 जनवरी से 14 फरवरी तक चलेंगे. इस दौरान राज्य के कुल 8 जिलों के 11 शहरों में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Shan Masood: पाकिस्तानी मीडिया ने अपने ही कप्तान की कर दी बेइज्जती, वेस्टइंडीज से हार के बाद शान मसूद से पूछा तीखा सवाल
राष्ट्रीय खेलों के दौरान होंगी 35 खेलों की प्रतियोगिताएं
बता दें कि बार के राष्ट्रीय खेलों में 36 राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश भाग लेगा. 17 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में 35 खेलों प्रतियोगिताएं होंगी. इनमें 33 खेलों में पदक दिए जाएंगे, जबकि दो खेल प्रदर्शनी से जुड़े हुए खेल होंगे. बता दें कि पहली बार राष्ट्रीय खेलों में योग और मल्लखंब को भी शामिल किया गया है. इस कार्यक्रम में देशभर के दस हजार से अधिक एथलीट भाग लेंगे.