PM Modi Next Visit: पीएम मोदी अगले महीने करेंगे फ्रांस की यात्रा, राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से करेंगे मुलाकात

PM Modi-Emmanuel Macron Meeting: पीएम मोदी फरवरी में फ्रांस की यात्रा पर जाएंगे. पीएम मोदी का ये दौरान दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद संभव है. जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी वहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से भी मुलाकात करेंगे.

author-image
Suhel Khan
New Update
PM Modi France visit

अगले महीने फ्रांस की यात्रा पर जाएंगे पीएम मोदी Photograph: (Social Media)

PM Modi-Emmanuel Macron Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने फ्रांस की यात्रा पर जाएंगे. जहां वह फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी की इस यात्रा से पहले भारत और फ्रांस के बीच दो बड़े रक्षा सौदों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. बता दें कि ऐसा माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी में फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की मेजबानी में आयोजित हो रहे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक्शन समिट के लिए पेरिस का दौरा करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी का ये दौरा दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद हो सकता है.

Advertisment

फ्रांस भी बन रहा भारत के साथ साझेदार

बता दें कि रूस के बाद फ्रांस भी भारत के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) साझेदारी बनाने की दौड़ में है. दरअसल, कुछ समय पहले फ्रांस के राष्ट्रपति कार्यालय ने घोषणा की थी कि उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फरवरी 2025 में पेरिस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक्शन समिट के लिए आमंत्रित किया है. इसके साथ ही फ्रांस ने भारत को बहुत महत्वपूर्ण देश भी बताया है.

ये भी पढ़ें: Delhi NCR AQI: फिर खराब हुई दिल्ली-एनसीआर की हवा, लागू की गईं GRAP 3 की पाबंदियां

फ्रांस ने किया भारत को आमंत्रित

बता दें कि फ्रांस ने फरवरी 2025 में पेरिस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक्शन समिट में आने के लिए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया है. इस समिट में गलत सूचना और दुरुपयोग सहित प्रमुख एआई विषयों पर चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही राष्ट्रपति मैक्रों ने समिट के लक्ष्यों में भारत के संभावित प्रभाव और योगदान पर जोर दिया है.

ये भी पढ़ें: SpaDeX Docking: अंतरिक्ष से आई राहतभरी खबर, सैटेलाइट्स का दूर जाना रुका, ISRO ने दी ये बड़ी जानकारी

दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता संभव

सूत्रों की मानें तो इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी एआई शिखर सम्मेलन में भाग लेने के साथ पेरिस राष्ट्रपति मैक्रों के साथ द्विपक्षीय बैठक भी कर सकते हैं. इसलिए दोनों पक्ष कुछ सौदों को जोड़ने के लिए काम कर रहे हैं, जो अब लगभग अंतिम चरण में पहुंच गए हैं.

ये भी पढ़ें: HMPV: गुजरात में मिला एचएमपीवी वायरस का नया मामला, अहमदाबाद में 80 साल का शख्स हुआ संक्रमित

रक्षा सौदे को दिया जा रहा अंतिम रूप

इसके साथ ही दोनों देशों के बीच रक्षा सौदे को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस रक्षा सौदे की कुल लागत करीब 10 बिलियन डॉलर है. इसमें भारतीय नौसेना के लिए 26 राफेल एम फाइटर जेट्स और तीन एक्स्ट्रा स्कॉर्पीन कैटगरी की पारंपरिक पनडुब्बियां का सौदा भी शामिल है. यह सौदा अगले कुछ हफ्तों में कैबिनेट सुरक्षा समिति की मंजूरी के लिए पेश किया जाएगा.

Narendra Modi PM Modi France Visit Emmanuel Macron PM Modi Visit PM modi france
      
Advertisment