PM Modi: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आदमपुर एयरबेस पहुंचे पीएम मोदी, वायु सेना के जवानों से की मुलाकात

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पहली बार आदमपुर एयरबेस पहुंचे. जहां उन्होंने जवानों से मुलाकात की. इसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. जिसमें पीएम मोदी वायु सेना के जवानों के साथ नजर आ रहे हैं.

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पहली बार आदमपुर एयरबेस पहुंचे. जहां उन्होंने जवानों से मुलाकात की. इसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. जिसमें पीएम मोदी वायु सेना के जवानों के साथ नजर आ रहे हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
pm modi adampur airbase 13

पीएम मोदी ने आदमपुर एयरबेस पर जवानों से की मुलाकात Photograph: (X@NarendraModi)

PM Modi: भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के एलान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पहली बार पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे. जिसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वायु सेना के जवानों से मुलाकात करते हुए नजर आ रहे हैं. इससे पहले पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पहली बार राष्ट्र को संबोधित किया. पीएम मोदी ने सोमवार रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करते हुए आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. साथ ही सेना के जवानों के शौर्य और साहस को सलाम किया.

Advertisment

आतंकवाद पर पाकिस्तान को दिया साफ संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार रात ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर राष्ट्र को संबोधित किया. जिसमें पीएम मोदी ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को साफ संदेश दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कहा कि पाकिस्तान जब तक अपने यहां आतंकवादियों को पनाह देना बंद नहीं करता, उसे इसका और अधिक खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत का मत एकदम साफ है कि आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं हो सकती, आतंकवाद और व्यापार एक साथ नहीं हो सकता, पानी और खून भी एक साथ नहीं बह सकता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, 'हमारी घोषित नीति रही है, अगर पाकिस्तान से बात होगी, तो आतंकवाद पर ही होगी, अगर पाकिस्तान से बात होगी, तो पीओके पर ही होगी.

पीएम मोदी ने आदमपुर एयरबेस पर जवानों से मुलाकात की कुछ तस्वीरें अपने एक्स हैंडल से शेयर कीं. तस्वीरें साझा करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, "आज सुबह मैं वायु सेना बेस आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला. साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना एक बहुत ही खास अनुभव था. भारत हमारे सशस्त्र बलों के प्रति हमेशा आभारी रहेगा, क्योंकि वे हमारे देश के लिए हर काम करते हैं."

ये भी पढ़ें: कुख्यात आतंकी को पाकिस्तानी सेना ने बताया शरीफ इंसान, अब हो रही है दुनिया भर में थू-थू

ये भी पढ़ें: Jammu and Kashmir : सेना का आतंकियों के खिलाफ अभियान तेज, शोपियां में लश्कर का एक आतंकी ढेर

PM modi india pakistan tension Operation Sindoor India Pakistan Ceasefire Adampur Airbase
      
Advertisment