/newsnation/media/media_files/2025/05/13/3rcVkkz9eQcW9ir21UIO.jpg)
Security forces killed a Lashkar-e-Taiba terrorist in Shopian Photograph: (Social Media)
Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर लॉंच कर पाक अधिकृत कश्मीर ( पीओके) और पाकिस्तान स्थित आतंकियों के 9 ठिकानों का सफाया कर दिया, जबकि 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया. सीमा पर आतंकियों के खिलाफ शुरू की गई मुहिम के बाद अब सुरक्षाबलों ने सीमा के भीतर आतंक के खिलाफ सैन्य अभियान तेज कर दिया है. सुरक्षाबल शोपियां समेत अलग-अगल इलाकों में आतंकियों की तलाश के लिए अभियान चला रहे हैं.
यह खबर भी पढ़ें- एयर इंडिया ने जारी की एडवाइजरी, जम्मू, लेह, जोधपुर समेत बॉर्डर इलाकों में रद्द की उड़ानें
लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी ढेर
इस क्रम में सुरक्षाबलों ने मंगलवार सुबह सैन्य अभियान चलाते हुए लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों को घेर लिया. आतंकियो के साथ भुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकी को मार गिराए हैं. जबकि कुछ आतंकियों के छिपे होने की संभावना जताई जा रही है. जानकारी के अनुसार शोपियां के जम्पाथरी में मुठभेड़ अभी जारी है. दोनों तरफ से गोलीबारी की रिपोर्ट सामने आई है.
#WATCH | Jammu & Kashmir | Posters appear in different parts of Pulwama District, announcing Rs 20 lakh reward on information of terrorists involved in Pahalgam terror attack pic.twitter.com/QN6cqfHq7r
— ANI (@ANI) May 13, 2025
यह खबर भी पढ़ें- Weather Update : भीषण गर्मी झेलने के लिए हो जाइए तैयार, अब दिल्ली समेत इन राज्यों में बरसेगी आग
पहलगाम आतंकियों पर 20 लाख का इनाम
सेना की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार शोपियां में आतंकियों का जो ग्रुप ट्रैप हुआ है, वह एक अगल टेरर ग्रुप है. इस ग्रुप का पहलगाम आतंकी हमले से कोई लेना देना नहीं है. वहीं, पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकवादियों की तलाश के लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में सेना ने शोपियां समेत कई इलाकों में पहलगाम टेरर अटैक में शामिल आतंकियों के पोस्टर लगाए हैं. इसके साथ ही सेना ने इन आतंकियों की सूचना देने वाले को 20 लाख रुपए के नकद इनाम की घोषणा भी की है.