/newsnation/media/media_files/2025/05/13/Vm1qJynKzxz0ClHwe3bx.jpg)
Air India Photograph: (News Nation)
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना और फिर भारत की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर के रूप में की गई जवाबी कार्रवाई के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी की स्थिति बनी हुई है. हालांकि सीजफायर होने के बाद हालात धीरे-धीरे सामान्य होने लगे हैं, बावजूद इसके पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. यही वजह है कि संभावित खतरों को ध्यान में रखते हुए भारत अभी भी अलर्ट मोड पर है. यही वजह है कि एयर इंडिया और इंडिगो ने हवाई यात्रा को लेकर एडवाइजरी जारी की है.
यह खबर भी पढ़ें- India-Pakistan Ceasefire : पाकिस्तान को भारत के सामने इसलिए टेकने पड़े घुटने, भारतीय सेना ने किया यह नुकसान
Air India announces flight cancellations at 8 locations for today
— ANI Digital (@ani_digital) May 13, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/VDBJQMpkYa#AirIndia#flight#cancellationspic.twitter.com/5dhhrkMqxV
एयर इंडिया ने आज यानी मंगलवार के लिए बॉर्डर एरिया से होकर गुजरने वाली उड़ानों को रद्द करने का ऐलान किया है. इस क्रम में एयर इंडिया ने आठ प्रमुख शहरों से जाने वाली उड़ानों के कैंसिल करते हुए एक एडवाइजरी भी जारी की है. एयर इंडिया ने यात्रा संबंधी एडवाइजरी जारी की है. ट्वीट में कहा गया है, "ताजा घटनाक्रमों और आपकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, जम्मू, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली उड़ानें मंगलवार, 13 मई को रद्द कर दी गई हैं..."
यह खबर भी पढ़ें- Weather Update : भीषण गर्मी झेलने के लिए हो जाइए तैयार, अब दिल्ली समेत इन राज्यों में बरसेगी आग
एयर इंडिया ने यात्रा संबंधी एडवाइजरी जारी की है। ट्वीट में कहा गया है, "ताजा घटनाक्रमों और आपकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, जम्मू, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली उड़ानें मंगलवार, 13 मई को रद्द कर दी गई हैं..." pic.twitter.com/Fqw03Q9Eeo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 12, 2025