'आज का भारत अपनी सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करता', मन की बात कार्यक्रम में बोले PM मोदी

Mann ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी रविवार को अपने 'मन की बात' रेडियो कार्यक्रम के 129वें एपिसोड के जरिए देश को संबोधित किया. जिसमें पीएम मोदी ने 2025 में भारत की उपलब्धियों का जिक्र किया.

Mann ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी रविवार को अपने 'मन की बात' रेडियो कार्यक्रम के 129वें एपिसोड के जरिए देश को संबोधित किया. जिसमें पीएम मोदी ने 2025 में भारत की उपलब्धियों का जिक्र किया.

author-image
Suhel Khan
New Update
PM Modi Mann Ki Baat 129 Episode

पीएम मोदी का 'मन की बात' कार्यक्रम Photograph: (DD)

Mann ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने मन की बात कार्यक्रम के 129वें एपिसोड के जरिए देश को संबोधित किया. पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का इस साल का ये आखरी एपिसोड है. इस एपिसोड के जरिे प्रधानमंत्री मोदी ने 2025 में भारत की उपलब्धियों का जिक्र किया. इसके साथ ही नए साल 2026 की चुनौतियों, संभावनाओं, विकास को लेकर भी चर्चा की.

Advertisment

पीएम मोदी ने भारत की उपलब्धियों की चर्चा की

पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत में कहा कि, कुछ ही दिनों में साल 2026 दस्तक देने वाला है, मन में पूरे एक साल की यादें घूम रही हैं. पीएम मोदी ने कहा कि कई उपलब्धियां जिन्होंने देश को एक साथ जोड़ दिया. 2025 ने हमें कई ऐसे पल दिए जिससे हर भारतीय को गर्व महसूस दिया. पीएम ने आगे कहा कि देश की सुरक्षा से लेकर खेल के मैदान तक, विज्ञान की प्रयोगशालाओं से लेकर दुनिया के बड़े मंचों तक, भारत ने हर जगह अपनी मजबूत छाप छोड़ी है.

ऑपरेशन सिंदूर का किया जिक्र

मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का भी जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि, 'इस साल, 'ऑपरेशन सिंदूर' हर भारतीय के लिए गर्व का प्रतीक बन गया. पूरी दुनिया ने देखा कि आज का भारत अपनी सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करता.' उन्होंने आगे कहा कि ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान दुनिया के हर कोने से भारत माता के प्रति प्यार और भक्ति की तस्वीरें सामने आईं. पीएम ने आगे कहा कि यही भावना तब भी देखने को मिली जब 'वंदे मातरम' के 150 साल पूरे हुए.

पीएम मोदी ने खेलों का भी किया उल्लेख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के 129वें एपिसोड को संबोधित करते हुए खेलों का भी जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि, 'पुरुष क्रिकेट टीम ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी जीती तो महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार वर्ल्ड कप अपने नाम किया.' पीएम मोदी ने कहा कि, भारत की बेटियों ने विमेंस ब्लाइंड वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया. उन्होंने कहा कि एशिया कप टी-20 में भी तिरंगा शान से लहराया.

यंग लीडर डायलॉग पर क्या बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया भारत को नई आशा के साथ देख रही है और भारत की उम्मीदों की वजह इसकी युवा शक्ति, विज्ञान और तकनीक में हमारी उपलब्धि हैं. पीएम ने कहा कि भारत के युवाओं में कुछ नया करने का जुनून है और वे उतने ही जागरूक भी हैं. युवा मुझसे पूछते हैं कि वे कैसे देश के विकास में कैसे योगदान दे सकते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि, "हमारे युवा साथियों की जिज्ञासा का समाधान यंग लीडर डायलॉग है. पिछले दिनों उसका पहला संस्करण हुआ था और अब जल्द ही उसका दूसरा संस्करण आएगा."

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, "मैं भी इसमें जरूर शामिल होऊंगा. इसमें हमारे युवा इनोवेशन, फिटनेस, कृषि जैसे अहम विषयों पर अपने विचार साझा करेंगे. उन्होंने कहा कि मुझे ये देखकर अच्छा लगा, इसमें युवाओं की भागीदारी बढ़ रही है. कुछ दिन पहले एक क्विज प्रतियोगिता में लाखों युवा शामिल हुए." 

ये भी पढ़ें: Mann ki Baat: 'शुभांशु धरती पर उतरे तो पूरा देश खुशी और गर्व मना रहा था', मन की बात में बोले PM मोदी

mann-ki-baat
Advertisment