/newsnation/media/media_files/2025/12/28/pm-modi-mann-ki-baat-129-episode-2025-12-28-11-10-31.jpg)
पीएम मोदी का 'मन की बात' कार्यक्रम Photograph: (DD)
Mann ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने मन की बात कार्यक्रम के 129वें एपिसोड के जरिए देश को संबोधित किया. पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का इस साल का ये आखरी एपिसोड है. इस एपिसोड के जरिे प्रधानमंत्री मोदी ने 2025 में भारत की उपलब्धियों का जिक्र किया. इसके साथ ही नए साल 2026 की चुनौतियों, संभावनाओं, विकास को लेकर भी चर्चा की.
पीएम मोदी ने भारत की उपलब्धियों की चर्चा की
पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत में कहा कि, कुछ ही दिनों में साल 2026 दस्तक देने वाला है, मन में पूरे एक साल की यादें घूम रही हैं. पीएम मोदी ने कहा कि कई उपलब्धियां जिन्होंने देश को एक साथ जोड़ दिया. 2025 ने हमें कई ऐसे पल दिए जिससे हर भारतीय को गर्व महसूस दिया. पीएम ने आगे कहा कि देश की सुरक्षा से लेकर खेल के मैदान तक, विज्ञान की प्रयोगशालाओं से लेकर दुनिया के बड़े मंचों तक, भारत ने हर जगह अपनी मजबूत छाप छोड़ी है.
ऑपरेशन सिंदूर का किया जिक्र
पीएम मोदी ने खेलों का भी किया उल्लेख
यंग लीडर डायलॉग पर क्या बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया भारत को नई आशा के साथ देख रही है और भारत की उम्मीदों की वजह इसकी युवा शक्ति, विज्ञान और तकनीक में हमारी उपलब्धि हैं. पीएम ने कहा कि भारत के युवाओं में कुछ नया करने का जुनून है और वे उतने ही जागरूक भी हैं. युवा मुझसे पूछते हैं कि वे कैसे देश के विकास में कैसे योगदान दे सकते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि, "हमारे युवा साथियों की जिज्ञासा का समाधान यंग लीडर डायलॉग है. पिछले दिनों उसका पहला संस्करण हुआ था और अब जल्द ही उसका दूसरा संस्करण आएगा."
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, "मैं भी इसमें जरूर शामिल होऊंगा. इसमें हमारे युवा इनोवेशन, फिटनेस, कृषि जैसे अहम विषयों पर अपने विचार साझा करेंगे. उन्होंने कहा कि मुझे ये देखकर अच्छा लगा, इसमें युवाओं की भागीदारी बढ़ रही है. कुछ दिन पहले एक क्विज प्रतियोगिता में लाखों युवा शामिल हुए."
ये भी पढ़ें: Mann ki Baat: 'शुभांशु धरती पर उतरे तो पूरा देश खुशी और गर्व मना रहा था', मन की बात में बोले PM मोदी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us