/newsnation/media/media_files/2025/06/29/mann-ki-baat-2025-06-29-11-16-05.jpg)
Mann Ki Baat Photograph: (सोशल मीडिया)
Mann Ki Baat:पीएम मोदी ने रविवार (31 अगस्त) को अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देशवासियों को संबोधित किया. पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का ये 125वां एपिसोड था. इस दौरान पीएम मोदी ने हाल के दिनों में देश के अलग-अलग हिस्सों में हुई प्राकृतिक आपदाओं का जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन ने देश के कई हिस्सों में भारी तबाही मचाई है. पीएम मोदी ने कहा कि हर पीड़ित का दर्द, हम सभी का दर्द है. ऐसे में हर कोई पीड़ितों की हर संभव मदद कर रहा है.
मानसून के कहर पर और क्या बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के दौरान कहा कि, इस बार मानसून के मौसम में देश में कई प्राकृतिक आपदाएं आई हैं. बीते कुछ दिनों में देश ने बाढ़ और भूस्खलन का कहर देखा है. जिसमें कहीं घर उजड़ गए तो कहीं खेत खेत डूब गए हैं. पीएम मोदी ने कहा कि इस आपदा में परिवार के परिवार उजड़ गए हैं, तो पानी के तेज बहाव में पुल भी बह गए.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बाढ़ में सड़कें बह गई हैं जिसे लोगों का जीवन संकट में फंस गया है. पीएम मोदी ने कहा कि इन हादसों ने हर भारतीय को दुख पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि इन हादसों में जिन परिवारों ने अपनों को खोया है उनका दुख दर्द हम सबका दर्द है. पीएम ने कहा कि जहां भी संकट आया, वहां लोगों को बचाने के लिए NDRF और SDRF के जवानों के साथ अन्य सुरक्षा बलों ने भी दिन रात काम किया है. इस दौरान जवानों ने तकनीक की भी मदद ली.
Sharing this month's #MannKiBaat. Do tune in! https://t.co/fDMSBeen49
— Narendra Modi (@narendramodi) August 31, 2025
पीएम मोदी ने कहा कि आपदाग्रस्त इलाकों में हेलीकॉप्टर के जरिए राहत सामग्री भेजी गई और वहां से घायलों को एयरलिफ्ट किया गया. पीएम ने कहा कि इस आपदा की घटी में सेना ने लोगों की काफी मदद की. स्थानीय लोग, सामाजिक कार्यकर्ता, डॉक्टर, प्रशासन ने भी संकट की इस घड़ी में हर संभव कोशिश की. पीएम मोदी ने ऐसे सभी लोगों का आभार जताया. जिन्होंने आपदा की इस घड़ी में मानवीयता को सबसे ऊपर रखा.
जम्मू-कश्मीर की उपलब्धियों का किया जिक्र
पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के दौरान बाढ़ और बारिश में जम्मू-कश्मीर की उपलब्धियों का भी जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि, 'बाढ़ और बारिश की इस तबाही में जम्मू-कश्मीर ने दो बहुत खास उपलब्धियां हासिल की हैं. पीएम मोदी ने कहा कि इन पर ज्यादा लोगों का ध्यान नहीं गया. पीएम ने कहा कि जब आप उन उपलब्धियों के बारे में सुनेंगे तो बहुत खुश होंगे. पीएम ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के एक स्टेडियम में रिकॉर्ड संख्या में लोग इकट्ठा हुए. वहां पुलवामा का पहला डे-नाइट क्रिकेट मैच खेला गया. पीएम मोदी ने कहा कि पहले ये होना संभवन नहीं था लेकिन अब देश बदल रहा है.
ये भी पढ़ें: अंकिता लोखंडे की ऑनस्क्रीन बहन का निधन, कम उम्र में कैंसर ने ली जान
ये भी पढ़ें: Air India: उड़ान भरते ही एयर इंडिया की फ्लाइट के इंजन में लगी आग, दिल्ली से इंदौर जा रहा था विमान