लाल किले से पाकिस्तान पर बरसे पीएम मोदी, इस बात को लेकर दी सीधी ललकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 12वें भाषण में पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया. पीएम मोदी ने कहा जो आतंकवाद को समर्थन देते हैं, वे किसी भी रूप में अब अलग नहीं माने जाएंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 12वें भाषण में पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया. पीएम मोदी ने कहा जो आतंकवाद को समर्थन देते हैं, वे किसी भी रूप में अब अलग नहीं माने जाएंगे.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
PM Modi Speech from red fort attack on pakistan

PM Modi lashed out at Pakistan: भारत अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परंपरा का निर्वहन करते हुए लाल किले पर तिरंगा फहराया. इस दौरान उन्होंने लाल किले की प्राचीर से देश की जनता को संबोधित भी किया. पीएम मोदी ने भारत के विकास की नई ऊंचाइयों से जनता को रूबरू करवाया तो वहीं दुश्मनों को भी सीधा संदेश दे डाला. खास तौर पर पाकिस्तान को लेकर पीएम मोदी ने लाल किले से ही सीली ललकार दे डाली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 12वें भाषण में पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया. पीएम मोदी ने कहा जो आतंकवाद को समर्थन देते हैं, वे किसी भी रूप में अब अलग नहीं माने जाएंगे. 

पाकिस्तान को लाल किले से दी चेतावनी

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन में भारत के बदलते रुख की एक स्पष्ट झलक दी. उन्होंने कहा, भारत ने अब एक न्यू नॉर्मल स्थापित कर दिया है. यह केवल एक शब्द नहीं, बल्कि भारत की नई रणनीतिक सोच का प्रतीक है. 

उन्होंने नाम लिए बगैर दो टूक शब्दों में कहा कि जो आतंकवाद को समर्थन देते हैं, वे किसी भी रूप में अब अलग नहीं माने जाएंगे.  वे मानवता के दुश्मन हैं और अब उनके बीच भेद नहीं किया जाएगा. यह बयान उन देशों के लिए कड़ा संदेश है जो परोक्ष रूप से आतंकवाद को संरक्षण देते हैं. 

नहीं चलेगी न्यूक्लिअर ब्लैकमेलिंग

मोदी ने पहली बार इतने खुले रूप में न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा, अब भारत न्यूक्लियर धमकियों को सहने वाला देश नहीं रहा. जो वर्षों से भारत को दबाने का एक माध्यम रहा है, वह अब नहीं चलेगा. उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि यदि भविष्य में दुश्मन देश इस प्रकार की कोशिशें जारी रखते हैं, तो भारत का जवाब सेना के शर्तों और समय के अनुसार होगा. 

यह भी पढ़ें - 15 August 2025: किस प्रधानमंत्री ने दिया सबसे छोटा और बड़ा भाषण, जानें पीएम मोदी के 11 भाषणों का वक्त

यह भी पढ़ें - 15 अगस्त पर किस प्रधानमंत्री ने सबसे ज्यादा बार फहराया तिरंगा, जानें पीएम मोदी का ये कौन सा वर्ष है

pm-modi-speech pakistan pm modi speech at red fort Independence Day 2025
Advertisment