PM Modi Karnataka Visit: वंदे भारत के बाद पीएम मोदी ने किया बेंगलुरू मेट्रो की येलो लाइन का उद्घाटन

PM Modi Karnataka Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कर्नाटक के दौरे पर हैं. इस बीच पीएम मोदी ने राजधानी बेंगलुरू से एक साथ तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पीएम मोदी इसके साथ ही कई विकास परियोजनाओं की भी शुरुआत करेंगे.

PM Modi Karnataka Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कर्नाटक के दौरे पर हैं. इस बीच पीएम मोदी ने राजधानी बेंगलुरू से एक साथ तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पीएम मोदी इसके साथ ही कई विकास परियोजनाओं की भी शुरुआत करेंगे.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
PM Modi Bengaluru

पीएम मोदी ने बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन का किया उद्घाटन Photograph: (ANI/DD)

PM Modi Karnataka Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कर्नाटक के दौरे पर हैं. पीएम मोदी सबसे पहले कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु पहुंचे. पीएम मोदी बेंगलुरु से करीब 22 हजार करोड़ से ज्यादा की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. सबसे पहले पीएम मोदी ने बेंगलुरु से एक साथ तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

Advertisment

इन राज्यों में चलेंगी नई वंदे भारत ट्रेनें

बता दें कि पीएम मोदी ने रविवार को जिन तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, वे ट्रेनों चार राज्यों को जोड़ेंगी. इनमें एक वंदे भारत एक्सप्रेस बेंगलुरु से बेगलगावी के बीच चलेगी, वहीं एक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अमृतसर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा, नागपुर के अजनी से पुणे के बीच चलेगी. पीएम मोदी ने दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंस से किया, जबकि एक ट्रेन को बेंगलुरु से रवाना किया.

ये है बेलगावी-बेंगलुरु वंदे भारत की टाइमिंग

बेंगलुरु से बेलगावी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 5:20 बजे बेलगावी से रवाना होगी. ये ट्रेन दोपहर 1:50 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी. वापसी में ये ट्रेन बेंगलुरु से दोपहर 2:20 बजे रवाना होगी, उसके बाद रात 10:40 बजे तक बेलगावी पहुंचेगी. जानकारी के मुताबिक, ये ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी.

कटरा-अमृतसर वंदे भारत ट्रेन का समय

वहीं कटरा-अमृतसर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 6.40 बजे जम्मू-कश्मीर के कटरा से रवाना होगी. उसके बाद ये ट्रेन दोपहर 12:20 बजे अमृतसर पहुंचेगी. यह ट्रेन बीच में जम्मू, पठानकोट कैंट, जालंधर सिटी, व्यास स्टेशनों पर ठहरेगी. वापसी में ये ट्रेन मृतसर से शाम 4:25 बजे  कटरा के लिए रवाना होगा और रात 10.00 बजे कटरा पहुंचेगी.

पुणे-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस

वहीं नागपुर और पुणे के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस नागपुर के अजनी रेलवे स्टेशन पुणे के बीच चलेगी. जो पुणे के हडपसर स्टेशन से वापस आएगी. यह दोनों शहरों के बीच 850 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा को 12 घंटे से कम समय में पूरी करेगी. शुरुआत में इस ट्रेन में सिर्फ सीटर कोच लगाए जाएंगे. जो सप्ताह में सिर्फ तीन दिन चलेगी.

ये भी पढ़ें: Tariff Row: नितिन गडकरी ने बताया क्यों दादागिरी करते हैं कुछ देश, बोले- भारत को निर्यात बढ़ाने की जरूरत

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति भवन से महज 2 KM दूर थार ने दो लोगों को रौंदा, एक की मौके पर मौत, 1 गंभीर रूप से घायल

 

  • Aug 10, 2025 12:51 IST

    पीएम मोदी ने बेंगलुरु मेट्रो में किया सफर

    PM Modi Karnataka Visit:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक के दौरे पर हैं. जहां उन्होंने बेंगलुरु से तीन वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उसके बाद बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन का भी उद्घाटन किया. इसके बाद पीएम मोदी ने येलो लाइन पर मेट्रो की सवारी भी की. इस दौरान पीएम मोदी के साथ कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मेट्रो में नजर आए. पीएम मोदी ने आरवी रोड (रागीगुड्डा) से इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन तक येलो लाइन के माध्यम से मेट्रो की सवारी की. इस दौरान उन्होंने लोगों से बातचीत भी की.

    
    



  • Aug 10, 2025 12:41 IST

    पीएम मोदी ने बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन का किया उद्घाटन

    PM Modi Karnataka Visit: वहीं कर्नाटक दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन का भी उद्घाटन किया. बता दें कि पीएम मोदी ने बेंगलुरु मेट्रो चरण-2 परियोजना के आरवी रोड (रागीगुड्डा) से बोम्मासंद्रा तक येलो लाइन का उद्घाटन किया, जिसकी लंबाई 19 किलोमीटर से अधिक है और इसमें 16 स्टेशन हैं, जिसकी लागत लगभग 7,160 करोड़ रुपये है.

    
    



  • Aug 10, 2025 12:32 IST

    पीएम मोदी ने बेंगलुरु में एक साथ तीन वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

    PM Modi Karnataka Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक के दौरे पर हैं. जहां उन्होंने सबसे पहले तीन वंदे भारत का एक साथ उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन पर 3 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसमें बेंगलुरु से बेलगावी, अमृतसर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा और नागपुर (अजनी) से पुणे तक की ट्रेनें शामिल हैं.

    
    



Vande Bharat Express Bengaluru PM Modi Karnataka Visit Vande Bharat
      
Advertisment