राष्ट्रपति भवन से महज 2 KM दूर थार ने दो लोगों को रौंदा, एक की मौके पर मौत, 1 गंभीर रूप से घायल

नई दिल्ली के पॉश इलाके चाणक्यपुरी में एक तेज रफ़्तार थार ने दो लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि थार ने टक्कर मारी है.

नई दिल्ली के पॉश इलाके चाणक्यपुरी में एक तेज रफ़्तार थार ने दो लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि थार ने टक्कर मारी है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
delhi thar accident

दिल्ली में थार का कहर Photograph: (ANI)

नई दिल्ली के चाणक्यपुरी के पॉश इलाके में रविवार सुबह तेज रफ्तार का खौफनाक नजारा देखने को मिला. 11 मूर्ति के पास एक महज 26 वर्षीय युवक की चलाई हुई थार ने सड़क किनारे टहल रहे दो लोगों को टक्कर मार दी. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज चल रहा है.

Advertisment

आखिर कैसे हुआ हादसा? 

ये दुर्घटना राष्ट्रपति भवन से सिर्फ दो किलोमीटर की दूरी पर हुई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों लोग सड़क किनारे आराम से टहल रहे थे, तभी पीछे से आई तेज रफ्तार थार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद गाड़ी डिवाइडर से टकराई, जिससे उसका अगला पहिया तक निकल गया. चौंकाने वाली बात यह है कि मृतक का शव घटना के करीब एक घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा.

पुलिस ने क्या कहा? 

चाणक्यपुरी थाना पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया गया है और गाड़ी को जब्त कर लिया गया है. जांच के दौरान थार से शराब की बोतलें भी बरामद हुईं. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने अपने दोस्त की थार ली थी और पूछताछ में उसने दावा किया कि गाड़ी चलाते समय उसकी आंख लग गई थी, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई.

क्या युवक नशे के हालत में था? 

फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और यह भी पता लगाने की कोशिश में है कि क्या चालक नशे की हालत में था. इस हादसे ने एक बार फिर राजधानी में सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने की जरूरत पर सवाल खड़े कर दिए हैं. 

ये भी पढ़ें- आनंद विहार के अस्पताल में लगी भयानक आग, दम घुटने से एक की मौत, ऐसे बची कई लोगों की जान

ये भी पढ़ें- दिल्ली में बारिश से आफत, जैतपुर में घर की दीवार गिरने से 7 लोगों की मौत

Delhi News accident news Delhi NCR thar
      
Advertisment