/newsnation/media/media_files/2025/08/09/delhi-2-2025-08-09-14-36-23.jpg)
Delhi Photograph: (Social Media)
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश का दौर जारी है. शुक्रवार रात से हो रही तेज बारिश ने जहां लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत दिलाने का काम किया है, वहीं लोगों के लिए समस्याएं भी खड़ी कर दी हैं. यही वजह है कि लोगों को अब मौसम का दुश्वारी भी झेलनी पड़ रही है. खासकर दिल्ली में बारिश से बुरा हाल है. दिल्ली में भारी बारिश के बीच आज यानी शनिवार को साउथ-ईस्ट दिल्ली में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां बारिश के कारण घर की दीवार गिरने से मलबे में दबकर 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना दिल्ली के जैतपुर इलाके की बताई जा रही है.
#UPDATE | Seven people have died in the wall collapse incident in Harinagar, Jaitpur, including 3 men, 2 women and 2 girls: Delhi Police https://t.co/B9F9TE4LTk
— ANI (@ANI) August 9, 2025
पूरे इलाके में हड़कंप मच गया
घटना की खबर लगते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने स्थानीय लोगों की मदद से मलबे में दबे शवों के बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम किया. मरने वालों में 3 पुरुष, 2 महिलाएं और 2 बच्चियां बताई जा रही हैं. जानकारी के अनुसार हादसे में घायल पांच लोगों को सफदरजंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जिनमें से तीन लोगों को इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, तीन घायलों को एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां सभी ने दम तौड़ दिया. हालांकि हाशिबुल नाम के घायल शख्स का इलाज सफदरजंग अस्पताल में जारी है.
#UPDATE | जैतपुर के हरिनगर में दीवार गिरने की घटना में सात लोगों की मौत हो गई है, जिनमें 3 पुरुष, 2 महिलाएं और 2 लड़कियां शामिल हैं: दिल्ली पुलिस
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 9, 2025
दिल्ली में भारी बारिश लाई आफत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में दो-तीन की उमसभरी गर्मी के बाद शुक्रवार शाम को मौसम ने अचानक करवट ले ली, जिसके बाद आसमान में काले बादल उमड़ आए और देखते ही देखते तेज बारिश शुरू हो गई. एक बार शुरू हुई बारिश ने घंटों तक रुकने का नाम नहीं लिया, जिसके बाद राजधानी के कई इलाकों में भारी पानी भर गया. जलभराव की वजह से सड़कों पर भीषण जाम की स्थिति पैदा हो गई और सड़कों पर हेडलाइन ऑन गाडियों की लंबी लाइन लग गईं. वहीं, कल रात शुरू हुई बारिश शनिवार दोपहर तक बदस्तूर जारी रही, जिसके वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. खासकर नौकरीपेशा लोगों को घरों से निकलने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं, रक्षाबंधन का त्योहार होने की वजह से भी लोगों को बारिश से दो-चार होते देखा गया.