/newsnation/media/media_files/2025/09/02/pm-modi-bihar-2025-09-02-13-14-53.jpg)
PM Modi: (DD)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस-राजद के मंच से की गई भद्दी बयानबाजी मामले में कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कांग्रेस-राजद पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मां ही हमारा संसार है. मां ही हमारा स्वाभिमान है. इस समृद्ध परंपरा वाले बिहार में कुछ दिनों पहले जो कुछ हुआ, मैंने उसकी कल्पना भी नहीं की थी. मेरी मां का तो राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था फिर से उन्हें गाली दी गई.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says, "The mindset that abuses the mother, the mindset that abuses the sister, considers women to be weak. This mindset considers women to be objects of exploitation and oppression. Therefore, whenever the anti-women mindset has come to… pic.twitter.com/YqYdK0O0cB
— ANI (@ANI) September 2, 2025
देश की हर मां-बहन का अपमान
पीएम मोदी ने आगे कहा कि ये अपमान सिर्फ मेरी मां का नहीं है. ये अपमान देश की हर एक मां का है, हर एक बहन और एक बेटी का है. उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि बिहर की हर एक मां को ये सुनकर बहुत बुरा लगा है. जितनी पीड़ा मेरे जिल में है. उतनी ही पीड़ा बिहार के लोगों को भी है.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says, "...These 'yuvraaj' born in royal families cannot understand the 'tapasya' of a poor mother and the pain of her son. They were born with a silver spoon in their mouth. They think that the power of the country and of Bihar is the legacy… pic.twitter.com/EW6hJAT5Cb
— ANI (@ANI) September 2, 2025
बिहार की जनता ने इस अपमान को महसूस किया
पीएम मोदी ने कहा कि जिस मां का अब शरीर तक नहीं है, उन्हें राजद और कांग्रेस के मंच से भद्दी-भद्दी गालियां दी गईं. ये सिर्फ व्यक्तिगत अपमान नहीं है. ये सामाजिक अपमान है. इस अपमान को बिहार की जनता ने भी महसूस किया है.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says, "Mother is our world. Mother is our self-respect. I had not even imagined what happened a few days ago in this tradition-rich Bihar. My mother was abused from the stage of RJD-Congress in Bihar... These abuses are not just an insult to… pic.twitter.com/POPJbGFGqt
— ANI (@ANI) September 2, 2025
ये खबर भी पढ़ें- Bihar Elections: PM मोदी को अपशब्द कहने वाले आऱोपी को पुलिस ने पकड़ा, कांग्रेस से जुड़ा है शख्स
ये खबर भी पढ़ें- Bihar Elections: पटना में भिड़े भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता, पीएम मोदी के खिलाफ अभद्रता करने का मामला