Bihar News: ‘PM मोदी और उनकी मां का AI वीडियो तुरंत हटाएं’, पटना हाईकोर्ट ने कांग्रेस को दिया आदेश

कांग्रेस द्वारा जारी किए गए, पीएम मोदी और उनकी मां के एआई वीडियो के मामले में पटना हाईकोर्ट ने सुनवाई की. अदालत ने आदेश दिया कि वीडियो तुरंत हटा दिया जाए.

कांग्रेस द्वारा जारी किए गए, पीएम मोदी और उनकी मां के एआई वीडियो के मामले में पटना हाईकोर्ट ने सुनवाई की. अदालत ने आदेश दिया कि वीडियो तुरंत हटा दिया जाए.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Patna HC directs Congress to delete AI Video of PM Modi and his late Mother

Bihar News

पीएम मोदी और उनकी मां वाले एआई वीडियो को लेकर पटना हाईकोर्ट ने कड़ा रुख अपनाया है. कांग्रेस ने ये एआई वीडियो जारी किया था. अदालत ने कांग्रेस को निर्देश दिया है कि तत्काल इस वीडियो को हटाया जाए. पटना हाईकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश पीबी बाजंतरी की अदालत ने मामले की सुनवाई की. 

Advertisment

सुनवाई के दौरान, कोर्ट ने निर्देश जारी किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां हीराबेन मोदी को अपमानित करने वाला वीडियो तुरंत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से हटा दिए जाएं. 

अब जानें क्या है पूरा मामला

दरअसल, 10 सितंबर को बिहार कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया था. पोस्ट में उन्होंने पीएम मोदी और उनकी मां को दिखाया, जो पीएम मोदी के सपने में आई थी. 

Bihar Elections: बिहार में इतने-इतने सीटों पर चुनाव लड़ सकती है इंडी गठबंधन, कांग्रेस-राजद के झोली में आई इतनी सारी सीटें

भाजपा नेताओं ने दर्ज करवाई शिकायत

मामले में भाजपा ने शिकायत दर्ज कराई. भाजपा ने दावा किया कि इस वीडियो ने सिर्फ प्रधानमंत्री की छवि खराब नहीं की है बल्कि महिला और मां की गरिमा का भी उल्लंघन किया है. इससे पहले, दिल्ली पुलिस ने मामले में 13 सितंबर को ही एफआईआर दर्ज कर ली थी. एफआईआर में दावा किया गया है कि पीएम मोदी और उनकी मां की छवि को बदनाम करने की कोशिश की गई है. 

Bihar Elections: राहुल गांधी की यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे हेमंत सोरेन, 10-15 सीटों पर ठोक रहे हैं ताल

कांग्रेस ने किया था बचाव

कांग्रेस ने मामले में अपना बचाव किया. कांग्रेस के मीडिया प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा कि वीडियो किसी का भी अपमान नहीं करता. मां अपने बेटे को सिर्फ राजधर्म सिखा रही है. उन्होंने कहा कि वीडियो में कोई भी असम्मान नहीं है. खबरे हैं कि बिहार कांग्रेस ने इंटरनल जांच शुरू कर दी है, जिससे ये पता लगाया जा सके कि वीडियो साझा करने वाला व्यक्ति कौन है.

Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तय हो गया NDA का सीट शेयरिंग फॉर्मूला, इतने-इतने सीट पर लड़ेंगी BJP-JDU

PM modi
Advertisment