Advertisment

Pashu Kisan Credit Card : अब क्रेडिट कार्ड से खरीदें गाय-भैंस, बनवाने के लिए ऐसे करें आवेदन

Pashu Kisan Credit Card : अभी तक आप क्रेडिट कार्ड से मोबाइल और कपड़े समेत दूसरे सामान खरीदते आए हैं, लेकिन अब क्रेडिट कार्ड से गाय-भैंस भी खरीदी जा सकती हैं.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Pashu Kisan Credit Card

Pashu Kisan Credit Card Photograph: (News Nation)

Advertisment

Pashu Kisan Credit Card : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तीन दिन पूर्व यानी 1 फरवरी को संसद में आम बजट 2025 पेश किया. वित्त मंत्री ने बजट में यूं तो महिलाओं, युवाओं, बुजुर्गों और बेरोजगारों समेत सभी वर्गों के लिए कुछ न कुछ घोषणा की, लेकिन सरकार का मुख्य फोकस किसानों पर रहा. निर्मला सीतारमण ने बजट में ऐलान किया कि किसानों के लिए धन-धान्य कृषि योजना की शुरुआत की जाएगी,  जिससे उनके कृषि उपकरण और बीज खरीदने में मदद होगी. इसके अलावा किसान क्रेडिट कार्ड यानी केसीसी की लिमिट 3 लाख  से बढ़ाकर 5 लाख कर दी गई है. 

यह खबर भी पढ़ें-  Madhya Pradesh : इस शहर में भीख लेना और देना क्राइम घोषित, फैसले से मचा हड़कंप

क्या है पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना

दरअसल, सरकार का फोकस किसानों की आय बढ़ाने पर है. इस क्रम में सरकार ने पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Pashu Kisan Credit Card) भी शुरू की है. यह एक ऐसी योजना है, जिसके तहत एक किसान अपनी जरूरत के अनुसार गाय-भैंस खरीद सकता है और पशुपालन के माध्यम से अपनी इनकम बढ़ा सकता है. पशुपालक किसान अब इस कार्ड का इस्तेमाल कर 5 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं और इस पैसे से गाय-भैंस खरीद सकते हैं. योजना में भैंस के लिए 60,249 रुपए, गाय के लिए 40, 783 रुपए,  भेड़-बकरी के लिए 4,063 रुपए और मुर्गी के लिए 720 रुपए (प्रति मुर्गी) के हिसाब से पैसा देने का प्रावधान है. 

यह खबर भी पढ़ें- PM Kisan Yojana : किसानों के खाते में इस दिन आएंगे 2,000 रुपए, ऐसे चेक करें बेनिफिशियरी स्टेटस और पात्रता

ऐसे करें आवेदन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बैंकों की तरफ से पशु किसान क्रेडिट कार्ड धारकों के यह लोन सालाना 7 प्रतिशत की दर से दिया जाता है. इसके साथ ही लोन लेने वाले किसान द्वारा 2 लाख रुपए तक के लोन का टाइम पर भुगतान करने पर 3 प्रतिशत का प्रोत्साहन भी दिया जाता है. बता दें कि अगर आप सरकार की इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको अपने नजदीकी बैंक जाकर पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना होगा. बैंक में आपको एक फॉर्म दिया जाएगा, जिसको भरकर जमा करना होगा. 

Pashu Kisan Credit Card Scheme Pashu kisan credit card pashu kisan credit card yojana apply online pashu kisan credit card apply online pashu kisan credit card apply pashu kisan credit card yojana pashu kisan credit card kaise banaen
Advertisment
Advertisment
Advertisment