/newsnation/media/media_files/2024/12/20/eJS1BTKQ6S4PSLhPPaOs.jpg)
संसद का शीतकालीन सत्र Photograph: (Sansad TV)
Parliament Winter Session Live: संसद के शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन है. 25 नवंबर से शुरू हुआ संसद का शीतलाकीन सत्र हंगामेदार रहा है. आज यानी 20 दिसंबर को भी सत्र के आखिरी दिन सदन में जमकर हंगामा होने की संभावना है. डॉ. बीआर अंबेडकर और गुरुवार को संसद के बाहर हुई धक्कामुक्की के बाद सियासी दलों में भारी गुस्सा है. जिसे लेकर आज (गुरुवार) बीजेपी और विपक्ष दल दोनों ही प्रदर्शन कर रहे हैं. जहां बीजेपी सांसद महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास राहुल गांधी और कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. तो वहीं विपक्ष विजय चौक से संसद तक मार्च कर रहा है.
लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
संविधान के जनक डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर विपक्ष लगातार सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है. लेकिन इस बीच गुरुवार को संसद के मकरद्वार पर सांसदों के बीच धक्का-मुक्की हो गई. जिसमें बीजेपी की दो सांसदों को चोट आई. बीजेपी ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई. ये मुद्दा आज भी सदन में हावी रहा.
ये भी पढ़ें: Free Bus Travel: सुबह-सुबह आ गई Good News, रोजवेज बसों में फ्री में कहीं भी आ-जा सकते हैं ये लोग
जैसे ही लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्ष और एनडीए के सांसदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि संसद के किसी भी द्वार पर प्रदर्शन करना संसदीय कार्यों के अनुरूप नहीं है. ऐसे करने पर सांसदों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी. उसके बाद लोकसभा में राष्ट्रगान की धुन बजाई गई. लेकिन जैसे ही राष्ट्रगान पूरा हुआ सांसदों ने फिर से हंगामा शुरू कर दिया. उसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ने सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया.
ये भी पढ़ें: Most T20I Runs: साल 2024 में T20I क्रिकेट में भारत के लिए किसने बनाए सबसे ज्यादा रन? टॉप-10 में भी नहीं विराट
राज्यसभा कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित
राज्यसभा में भी अंबेडकर और कल हुई धक्का-मुक्की का मुद्दा हावी रहा. राज्यसभा की कार्यवाही शुरु होते हैं सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया. उसके बाद सदन के सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.
ये भी पढ़ें: जयपुर में CNG टैंकर और LPG ट्रक में भीषण भिड़ंत के बाद 40 गाड़ियों में लगी आग, 6 लोगों की मौत, कई घायल
-
Dec 20, 2024 11:40 IST
संसद के बाहर हुई धक्का-मुक्की पर क्या बोले निशिकांत दुब
Parliament Winter Session Live Update: संसद के मकर द्वार पर गुरुवार को हुई धक्का-मुक्की पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि, "मैंने राहुल गांधी को मकर द्वार पर चढ़ते देखा, इसलिए मैंने और एक अन्य नेता ने इसे देखा और हमने उन्हें जगह देने का फैसला किया. उन्होंने ऊपर चढ़ने के बाद प्रताप सारंगी जी, संतोष पांडे जी को धक्का दिया. हमारे बगल में मुकेश राजपूत जी को भी वहां खड़े थे, मैंने पहली बार इस पार्टी का घिनौना चेहरा देखा, जिस तरह से हमारे सांसदों के साथ धक्का-मुक्की की गई, उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया और उसके बाद उन्हें कोई पछतावा नहीं हुआ, यह निंदनीय है."
#WATCH | Delhi | BJP MP Nishikant Dubey says, "...I saw Rahul Gandhi climbing up the Makar Dwar, so I and another leader saw this and we decided to give him space. After climbing up, he pushed Pratap Sarangi ji, Santosh Pandey ji who is next to us. Mukesh Rajput ji got pushed and… pic.twitter.com/Xy8TLovrDj
— ANI (@ANI) December 20, 2024 -
Dec 20, 2024 11:36 IST
लोकसभा की कार्यवाही स्थगित करने पर क्या बोलीं प्रियंका गांधी:
Parliament Winter Session Live Update: लोकसभा की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के स्थगित पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि, "यह सरकार डरी हुई है. यह सरकार अडानी मामले पर चर्चा करने से डर रही है. यह कोई चर्चा करने से डर रही है. वे जानते हैं कि अंबेडकर जी के लिए उनकी सच्ची भावनाएं सामने आ गई हैं. इसलिए, वे अब विपक्ष से डर रहे हैं, क्योंकि हम इस मुद्दे को उठा रहे हैं. यह मुद्दा राष्ट्रीय हित से जुड़ा है. हमारा संविधान अंबेडकर जी द्वारा दिया गया है, इस देश के लोग और उनका ऐसा अपमान भारत बर्दाश्त नहीं करेगा."
#WATCH | Congress MP Priyanka Gandhi Vadra says, "This Government is scared. This Government is scared to have a discussion on Adani matter. It is scared of having any discussion. They know that their true sentiments for Ambedkar ji have come out. So, they are now scared of the… pic.twitter.com/SU9LR6xUss
— ANI (@ANI) December 20, 2024 -
Dec 20, 2024 11:30 IST
राज्यसभा सभापति धनखड़ ने नड्डा और खरगे को बुलाया
Parliament Winter Session Live Update: सदन की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद राज्यसभा की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. उसके साथ ही सभापति ने लीडर ऑफ द हाउस जेपी नड्डा और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे को अलग से अपने चैंबर में मिलने के लिए बुलाया है. चेयरमैन ने कहा है कि आज भी मेरे पास 267 के तहत कई नोटिस मिले हैं. दुनिया हमारे लोकतंत्र को देख रही है. बता दें कि गुरुवार को संसद के बाहर हुई धक्का-मुक्की के बाद सत्ता पक्ष और विपक्षी सांसद जमकर हंगामा कर रहे हैं.
-
Dec 20, 2024 11:24 IST
राज्यसभा 12 बजे तक के लिए स्थगित
Parliament Winter Session Live Update: संसद के शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन है. आखिरी दिन लोकसभा ही नहीं बल्कि राज्यसभा में भी जमकर हंगामा हुआ. उसके बाद लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.
Rajya Sabha adjourned till 12 noon
— ANI (@ANI) December 20, 2024 -
Dec 20, 2024 11:22 IST
लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने दी सांसदों को नसीहत
Parliament Winter Session Live: लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद विपक्ष ने सदन में हंगामा किया. इस दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सांसदों को नसीहत दी कि संसद के किसी भी द्वार पर प्रदर्शन करना स्वीकार्य नहीं है. इसे गंभीरता से लें. उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में द्वार पर प्रदर्शन न करें, नहीं तो संसद को उचित कार्रवाई करनी पड़ेगी.
-
Dec 20, 2024 11:20 IST
लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
Parliament Winter Session Live: लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया. उसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने लोकसभा की कार्यवाही को अनिश्चतकाल के लिए स्थगित कर दिया.
Lok Sabha adjourned sine die pic.twitter.com/5jgpBbnNjn
— ANI (@ANI) December 20, 2024