'हमारा संविधान सुरक्षा कवच जो नागरिकों को रखता है सुरक्षित', लोकसभा में बोलीं कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी

Parliament Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र में अब तक जमकर हंगामा देखने को मिला है. हालांकि आज संसद के दोनों सदनों में सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध समाप्त होने की संभावना है. क्योंकि आज सदन में संविधान पर चर्चा होगी.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Priyanka Gandhi in lok sabha

Parliament Winter Session 2024 (Sansad TV)

Parliament Winter Session Live Updates: संसद के शीतकालीन सत्र जारी है. आज सत्र का 15वां दिन है. पिछले 14 दिन संसद में विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गए. हालांकि आज संसद के दोनों सदनों में गतिरोध समाप्त होने की उम्मीद है. दरअसल, केंद्र और विपक्ष शुक्रवार को लोकसभा में संविधान पर विशेष चर्चा करेंगे. इसके लिए बीजेपी और कांग्रेस ने अपने सभी सांसदों को व्हिप जारी कर सदन में उपस्थित रहने को कहा है.

Advertisment

अदाणी मामले को लेकर जमकर हुआ हंगामा

बता दें कि इससे पहले के 12-13 सत्रों में कांग्रेस की ओर से अदाणी मामले पर गहन चर्चा कराने को लेकर जमकर हंगामा हुआ. वहीं बीजेपी की ओर से जॉर्ज सोरोस के साथ सोनिया गांधी के कथित संबंधों को लेकर जमकर हंगामा हुआ. जिससे दोनों सदनों की कार्यवाही को बार-बार स्थगित करना पड़ा. हालांकि शुक्रवार और शनिवार को लोकसभा में संविधान पर चर्चा होगी. वहीं राज्यसभा में सोमवार और मंगलवार को संविधान पर चर्चा होगी.

ये भी पढ़ें: Free Ration Yojna: करोड़ों लोगों को नहीं मिलेगा फ्री गेहूं, चना और चावल, सरकार ने नई सूची की जारी, गम का माहौल

जानें लोकसभा में क्यों हो रही संविधान पर बहस?

बता दें कि संविधान को अपनाए जाने के 75वें वर्ष की शुरुआत के मौके पर शुक्रवार को संविधान पर चर्चा होगी. संविधान सभा ने 26 नवंबर, 1949 को भारत के संविधान को अंगीकार किया था, उसके बाद 26 जनवरी, 1950 को इसे लागू किया गया था. इसीलिए इस दिन यानी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है. साल 2015 में पीएम मोदी ने 26 नवंबर को हर साल संविधान दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की.

ये भी पढ़ें: सड़क हादसे में घायल हुए लोगों का अब फ्री में होगा इलाज; नितिन गडकरी ने बताया क्यों विदेश में उन्हें मुंह छिपाना पड़ता है

संविधान सभा भारत के संविधान का मसौदा तैयार करने वाली संस्था है, जिसने 9 दिसंबर, 1946 को अपना पहला सत्र आयोजित किया था. जिसमें 207 सदस्यों ने भाग लिया. शुरुआत में इस सभा में 389 सदस्य थे, लेकिन भारत की स्वतंत्रता और विभाजन के बाद सदस्यों की संख्या घटकर 299 रह गई. संविधान का मसौदा तैयार करने में सभा को तीन साल से अधिक का वक्त लगा. जिसमें सिर्फ मसौदे की विषय-वस्तु पर विचार करने में 114 दिन से ज्यादा का वक्त लग गया.

ये भी पढ़ें: RBI और दिल्ली के 6 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

  • Dec 13, 2024 14:16 IST

    हमारा संविधान सुरक्षा कवच- प्रियंका गांधी

    Parliament Winter Session Live: लोकसभा में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि, "हमारा संविधान 'सुरक्षा कवच' है. ऐसा 'सुरक्षा कवच' जो नागरिकों को सुरक्षित रखता है - यह न्याय का, एकता का 'कवच' है. यह अभिव्यक्ति की आजादी को सुरक्षित रखता है, यह दुखद है कि 10 वर्षों में, बड़े-बड़े दावे करने वाले सत्ता पक्ष के सहयोगियों ने इस 'कवच' को तोड़ने के सभी प्रयास किए हैं. संविधान सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय का वादा करता है और इसे लेटरल एंट्री और निजीकरण के जरिए तोड़ने का काम शुरू हो गया है. यह सरकार आरक्षण को कमजोर करने की कोशिश कर रही है."



  • Dec 13, 2024 14:13 IST

    इस देश की जनता ही संविधान को सुरक्षित रखेगी- प्रियंका गांधी

    Parliament Winter Session Live: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि, ''लैटरल एंट्री और निजीकरण के जरिए यह सरकार आरक्षण को कमजोर करने की कोशिश कर रही है. अगर ये लोकसभा चुनाव के नतीजे नहीं होते तो वे संविधान बदलने पर भी काम करना शुरू कर देते. वो बार-बार संविधान की बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि इन चुनावों में उन्हें पता चल गया है कि इस देश की जनता इस देश के संविधान को सुरक्षित रखेगी, जबकि ये चुनाव लगभग हारते-हारते उन्हें ये एहसास हो गया है कि संविधान बदलने की बात इस देश में नहीं चलेगी."



  • Dec 13, 2024 14:09 IST

    जाति जनगणना पर क्या बोलीं प्रियंका गांधी

    Parliament Winter Session Live: लोकसभा में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने जाति जनगणना पर का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि, ''आज देश की जनता मांग कर रही है कि जातिगत जनगणना हो. सत्ता पक्ष के साथी ने इसका जिक्र किया, ये जिक्र भी लोकसभा चुनाव में आए इन नतीजों की वजह से ही हो रहा है जाति जनगणना इसलिए जरूरी है ताकि हम सबकी स्थिति जान सकें और उसके मुताबिक नीतियां बना सकें.''



  • Dec 13, 2024 14:05 IST

    प्रियंका गांधी ने जताई पिछली कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां

    Parliament Winter Session Live: लोकसभा में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने पहले संबोधन में कहा कि, ''जिसका नाम लेकर आप कभी बोलने से कतराते हैं, कभी धाराप्रवाह बोलने से खुद को बचाने के लिए इस्तेमाल करते हैं- उसने HAL, BHEL, SAIL, GAIL, ONGC, एनटीपीसी, रेलवे, आईआईटी, आईआईएम, ऑयल रिफाइनरीज और कई पीएसयू. उनका नाम किताबों से मिटाया जा सकता है, भाषणों से मिटाया जा सकता है, लेकिन इस देश की आजादी में, इस देश के निर्माण में उनकी भूमिका को कभी नहीं मिटाया जा सकता."



  • Dec 13, 2024 13:28 IST

    'अहिंसा और सत्य पर आधारित थी हमारे स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई', लोकसभा में बोलीं प्रियंका गांधी

    Parliament Winter Session Live: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को पहली बार लोकसभा में अपना संबोधन दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि, "हजारों साल पुरानी हमारे देश की धर्म की परंपरा रही है. ये परंपरा, चर्चा की रही है. एक गौरवशाली परंपरा है जो दर्शनग्रंथों में वेदों में उपनिषदों में मिलती है. प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि वाद विवाद और संवाद की हमारी पुरानी संस्कृति है. अलग-अलग धर्मों में भी इस्लाम या सूफियों में बौद्ध धर्म में जैन धर्म, सिख धर्म में भी ये वाद संवाद चर्चा बहस इसकी संस्कृति रही है. इसी परंपरा से उभरा हमारा स्वतंत्रता संग्राम."

    कांग्रेस सांसद ने कहा कि हमारा स्वतंत्रता संग्राम विश्व में एक अनोखा संग्राम था, एक अनोखी लड़ाई थी जो अहिंसा और सत्य पर आधारित थी. ये वाद संवाद की जो परंपर है, इसको इस संग्राम ने आगे कैसे बढ़ाया, ये हमारी आजादी की लड़ाई थी ये बेहद लोकतांत्रिक लड़ाई थी. जिसमें देश के किसान, जवान, देश के मजदूर, देश के अभिवक्ता, देश के बुद्धिजीवी, चाहे किसी भी जाति के हों, चाहे किसी भी धर्म के हों. चाहे किसी भी भाषा को बोलते हों. 



  • Dec 13, 2024 13:12 IST

    प्रगतिशील, समावेशी, परिवर्तनकारी है हमारा संविधान- राजनाथ हिंस

    Parliament Winter Session Live: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि, "हमारा संविधान प्रगतिशील, समावेशी, परिवर्तनकारी है. हमारे संविधान ने एक ऐसे समाज के निर्माण का ब्लूप्रिंट दिया है, जिसमें समरसता और समृद्धि हो. यहां देश के शीर्ष पद को प्राप्त करने के लिए जन्म की पहचान मायने न रखती हो. जहां एक गरीब परिवार में जन्मा व्यक्ति प्रधानमंत्री बन सके. राष्ट्रपति बन सके."

    उन्होंने आगे कहा कि, "संविधान की मूल भावना को आजादी के बाद ही ताक पर रख दिया गया था. लेकिन हमारी सरकार ने इसे सच्चे मन से स्वीकार किया है. हमारी सरकार संविधान की मूल भावना को केंद्र में रखकर आगे बढ़ रही है."

    राजनाथ सिंह ने कहा कि, "हमने तीन नए आपराधिक कानूनों को पारित किया है. हमारी सरकार समाज के सभी वर्गों और विशेषकर कमजोर वर्गों के विकास को अपना लक्ष्य बनाया है. रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के हमारे लक्ष्य ने भारत को आगे लाकर खड़ा कर दिया है."



  • Dec 13, 2024 12:36 IST

    किसी एक पार्टी की देन नहीं हमारा संविधान- राजनाथ

    Parliament Winter Session Live:  संविधान पर चर्चा की शुरुआत करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कांग्रेस पर भी निशाना साधा. राजनाथ सिंह ने कहा कि, "एक पार्टी ने संविधान निर्माण की प्रक्रिया को हाईजैक करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि हमारा संविधान किसी एक पार्टी की देन नहीं है. हमारा संविधान भारत के लोगों के द्वारा, भारत के लोगों के अनुरूप बनाया गया दस्तावेज है."

    राजनाथ सिंह ने कहा कि, "पश्चिमी सभ्यता में नाइट वॉचमैन स्टेट का कॉन्सेप्ट है. इसका अर्थ है कि सरकार का दायित्व लोगों को सुरक्षा प्रदान करने तक ही सीमित रहे. हमारे देश में राजधर्म की बात कही गई है. हमारे यहां राजा भी राजधर्म से बंधा हुआ है. उसकी शक्तियां लोगों के कल्याण के लिए है. कमजोर वर्गों की रक्षा के लिए है." राजनाथ सिंह ने कहा कि, "हमारा संविधान नागरिकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. हमारा संविधान नागरिकों के समग्र विकास में रास्ते में आने वाली बाधाओं को हटाने का निर्देश देता है."



  • Dec 13, 2024 12:27 IST

    'सभी पहलुओं को छूकर राष्ट्र निर्माण का मार्ग प्रशस्त करता है हमारा संविधान', लोकसभा में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

    Parliament Winter Session Live: लोकसभा में संविधान पर चर्चा की शुरुआत करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि, 'हम भारत के लोगों ने 26 नवंबर 1949 को संविधान अपनाया. संविधान अपनाने के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर मैं इस सदन और देश के सभी नागरिकों को हार्दिक बधाई देता हूं. मैं कह सकता हूं कि हमारा संविधान सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक जीवन के सभी पहलुओं को छूकर राष्ट्र निर्माण का मार्ग प्रशस्त करता है.'



  • Dec 13, 2024 12:15 IST

    आज बहुत महत्वपूर्ण दिन बोले कांग्रेस सांसद शशि थरूर

    Parliament Winter Session Live: वहीं लोकसभा में संविधान पर होने वाली चर्चा को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि, "यह बहुत महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि यह सभी सांसदों के लिए संविधान के 75 साल के कामकाज की समीक्षा करने का एक शानदार अवसर है." उन्होंने कहा कि, इसने देश को कैसे प्रभावित किया है?. यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण बहस है.

    इसी के साथ उन्होंने 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' को लेकर कहा कि यह एक कारण है कि भले ही हमने 1952 में एक राष्ट्र एक चुनाव के साथ शुरुआत की थी, लेकिन अब हमारे पास यह नहीं है. जब कोई लोकसभा या विधानसभा में गठबंधन अपना बहुमत खो देता है, तो सरकारें अलग-अलग समय पर गिरती और उठती हैं. संसदीय लोकतंत्र में, आप एक कैलेंडर तय करने की कोशिश नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव पर बहुत गंभीर चर्चा की जरूरत है.



  • Dec 13, 2024 12:12 IST

    'एक राष्ट्र, एक चुनाव' पर क्या बोले कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई

    Parliament Winter Session Live: वहीं कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' विधेयक को लेकर कहा कि, "कांग्रेस पार्टी ने पहले ही अपना रुख साफ कर दिया है क्योंकि यह संघवाद पर हमला है और संसद में चुनाव प्रक्रिया पर चर्चा होनी चाहिए."  इसी  के साथ लोकसभा में संविधान पर होने वाली चर्चा को लेकर उन्होंने कहा कि, "कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा आज एक बहुत ही महत्वपूर्ण क्षण में भाग लेंगी."



  • Dec 13, 2024 12:00 IST

    हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित

    Parliament Winter Session: राज्यसभा में शुक्रवार को भी जमकर हंगामा हुआ. उसके बाद सभापति ने सदन की कार्यवाही को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी. इससे पहले सभापति जगदीप धनखड़ विपक्ष पर जमकर भड़क उठे. उन्होंने विपक्षी सांसदों से कहा कि आपको एक किसान का बेटा बर्दाश्त नहीं हो रहा है. इसके बाद कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसका जवाब दिया. उन्होंने कहा कि आप किसान के बेटे हैं तो मैं भी मजदूर का बेटा हूं. उसके बाद सदन में जमकर हंगामा हुआ. उसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही को सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.



  • Dec 13, 2024 11:53 IST

    राज्यसभा में आज भी जमकर हंगामा, कांग्रेस पर भड़के सभापति धनखड़

    Parliament Winter Session Live: राज्यसभा में आज भी जमकर हंगाम हो रहा है. सभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद से लगातार सदन में हंगामा हो रहा है. इस बीच राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. जेपी धनखड़ ने कहा कि, 'मैंने आपको बहुत बर्दाश्त किया है, लेकिन आपको किसान का बेटा बर्दाश्त नहीं हो रहा है.' इसके बाद कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, 'आप किसान के बेटे हैं तो मैं भी मजदूर का बेटा हूं.'



Parliament Winter Session PM modi parliament-session Rajya Sabha Session Lok Sabha Session
      
Advertisment