/newsnation/media/media_files/2025/08/11/india-block-leaders-2025-08-11-14-37-58.jpg)
संसद मार्ग पुलिस स्टेशन लाए गए इंडिया ब्लॉक के नेता Photograph: (ANI)
Parliament Monsoon Session: संसद का मानसून सत्र जारी है. इस बीच सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में नया आयकर विधेयक पेश करेंगे. ये आयकर विधेयर इंडियन टैक्स (TAX) इंफ्रास्ट्रक्चर में बदलाव की प्रक्रिया का एक अहम हिस्सा है. नए आयकर विधेयक, 2025 को सरकार तमाम संशोधनों के साथ लेकर आ रही है. संसद के मानसून सत्र के दौरान सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में इस विधेयक को पेश करेंगी. बता दें कि नए विधेयक में प्रवर समिति द्वारा दिए गए 285 संशोधनों को भी शामिल किया जाएगा. बता दें कि प्रवर समिति ने इन संशोधनों को मंजूरी दी. जिसकी अध्यक्षता बीजेपी सांसद बैजयंत पांडा ने की. नया वित्त विधेयक करीब 63 साल पुराने आयकर अधिनियम, 1961 का स्थान लेगा.
नए वित्त विधेयक के लिए मिली 285 सिफारिशें, किए गए 32 बदलाव
इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि नए वित्त विधेयक में कई बदलाव किए गए हैं. जिनमें तकनीकी सुधार और बेहतर क्रॉस-रेफरेंसिंग शामिल हैं. वहीं इसके मसौदे पर खर्च हुए समय और मेहनत की हो रही आलोचना पर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरन रिजिजू ने कहा कि इसे लेकर पहले किया गया काम व्यर्थ नहीं जाएगा.
रिजिजू ने आगे कहा कि जब कोई संसदीय समिति कई प्रस्तावित संशोधनों के साथ एक रिपोर्ट प्रस्तुत करती है, उनमें से कई प्रस्तावों को स्वीकार कर लिया जाता है. ऐसे में मानक प्रक्रिया यह होती है कि मूल विधेयक को वापस ले लिया जाए और उसका संशोधित संस्करण पेश किया जाए. रिजिजू ने बताया कि सभी संशोधन के लिए तीन अलग-अलग प्रस्तावों की जरूरत होती है, जो तब व्यवहार में नहीं लाया जा सकता जब तक कि 285 से ज्यादा बदलावों की सिफारिश मिले, इसमें 32 बड़े बदलाव भी शामिल हैं.
विपक्ष का संसद में हंगामा
इस बीच लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा जारी है. दरअसल, विपक्ष लगातार सरकार से मतदाता सूची में विशेष संशोधन को लेकर चर्चा की मांग कर रहा है. जिसे लेकर संसद के दोनों सदनों में जबरदस्त हंगामा हो रहा है. इस बीच 'वोट चोरी' के आरोपों को लेकर विपक्ष आज संसद से चुनाव आयोग के मुख्यालय तक विरोध मार्च निकालने वाला है.
ये भी पढ़ें: 'हम डूबे तो साथ में ले डूबेंगे आधी दुनिया', अमेरिका से PAK सेना प्रमुख मुनीर ने भारत को दी परमाणु हमले की धमकी
ये भी पढ़ें: एयर इंडिया के विमान में आई तकनीकी खराबी, डायवर्ट करनी पड़ी फ्लाइट, केसी वेणुगोपाल समेत कई सांसद थे सवार
-
Aug 11, 2025 14:42 IST
संसद मार्ग पुलिस स्टेशन लाए गए इंडिया ब्लॉक के हिरासत में लिए गए सभी नेता
INDIA Block March: संसद से चुनाव आयोग तक मार्च कर रहे इंडिया ब्लॉक के कई नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. जिन्हें संसद मार्ग पुलिस स्टेशन लाया गया है. बता दें कि वोट चोरी के मामले में इंडिया ब्लॉक के सांसद आज संसद से चुनाव आयोग तक मार्च निकाल रहे थे. इस दौरान पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव, डिंपल यादव, जयराम रमेश, सुप्रिया सुले, मल्लिकार्जुन खरगे, महुआ माझी, संजय राउत, धर्मेंद्र यादव समेत कई सांसदों को संसद मार्च पुलिस स्टेशन लाया गया है.
#WATCH | Delhi: INDIA bloc leaders at the Parliament Street Police Station after they were detained by Delhi Police on their march from Parliament to the Election Commission of India.
— ANI (@ANI) August 11, 2025
(Source: Congress MP) pic.twitter.com/cJlm8Y199T -
Aug 11, 2025 13:25 IST
पुलिस ने रोका तो बैरिकेड के ऊपर से कूद गए अखिलेश यादव
INDIA Block March: दिल्ली में विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक का 'वोट चोरी' को लेकर प्रदर्शन जारी है. इस बीच पुलिस ने जब सांसदों को आगे बढ़ने से रोका तो समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पुलिस बैरिकेड के ऊपर से कूद गए. बता दें कि इंडिया ब्लॉक के नेता बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और 2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान "मतदाता धोखाधड़ी" के आरोपों के विरोध में संसद से निर्वाचन आयोग तक मार्च कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने इंडिया ब्लॉक के सांसदों, जिनमें राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, संजय राउत और सागरिका घोष को हिरासत में ले लिया है.
#WATCH | Delhi: Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav jumped over a police barricade as Delhi Police stopped INDIA bloc leaders marching from the Parliament to the Election Commission of India to protest against the Special Intensive Revision (SIR) of electoral rolls in poll-bound… pic.twitter.com/ddHMdwWPqs
— ANI (@ANI) August 11, 2025 -
Aug 11, 2025 13:05 IST
विपक्ष के मार्च के बीच जमीन पर गिरी टीएमसी सांसद
INDIA Block March: इंडिया ब्लॉक के सांसद आज संसद से चुनाव आयोग तक मार्च प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच टीएमसी सांसद मिताली बाग बेहोश होकर जमीन पर गिर गईं. उसके बाद लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और अन्य सांसदों उनकी मदद के लिए पहुंच गए. इस दौरान पुलिस ने कई सांसदों को रिहासत में भी ले लिया.
#WATCH | Lok Sabha LoP Rahul Gandhi and others help TMC MP Mitali Bagh, who fainted during the opposition protest and the resulting detention by the police. pic.twitter.com/5Rpw67O8P2
— ANI (@ANI) August 11, 2025 -
Aug 11, 2025 12:43 IST
संसद से चुनाव आयुक्त मुख्यालय तक इंडिया ब्लॉक का मार्च, हिरासत में लिए गए राहुल और प्रियंका गांधी
INDIA Block March: विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक का संसद से चुनाव आयुक्त मुख्यालय तक मार्च जारी है. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को हिरासत में ले लिया गया है. इनके साथ ही संजय राउत और सागरिका घोष सहित इंडिया ब्लॉक के कई अन्य सांसदों को भी हिरासत में लिया गया है, जो एसआईआर के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे और संसद से चुनाव आयोग तक मार्च निकाल रहे थे.
#WATCH | Delhi: Police detains INDIA bloc MPs, including Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi, Sanjay Raut, and Sagarika Ghose, among others, who were protesting against the SIR and staged a march from Parliament to the Election Commission of India. pic.twitter.com/9pfRxTNS49
— ANI (@ANI) August 11, 2025 -
Aug 11, 2025 11:51 IST
संसद से चुनाव आयोग के मुख्यालय तक इंडिया ब्लॉक का मार्च
INDIA Block March: संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित होने के बाद इंडिया ब्लॉक के सांसदों ने संसद के मकर द्वार से चुनाव आयोग के मुख्यालय तक मार्च शुरू कर दिया है. जिसमें विपक्षी दलों के लोकसभा और राज्यसभा के 300 से अधिक सांसद शामिल हैं. ये मार्च 'वोट चोरी' के आरोपों के चलते किया जा रहा है. बता दें कि बीते दिनों राहुल गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वोटों की चोरी करने का आरोप लगाया.
#WATCH | Delhi: INDIA bloc leaders march from the Parliament to the Election Commission of India to protest against the Special Intensive Revision (SIR) of electoral rolls in poll-bound Bihar and allegations of "voter fraud" during the 2024 Lok Sabha elections. pic.twitter.com/sl7XVHTlv3
— ANI (@ANI) August 11, 2025 -
Aug 11, 2025 11:35 IST
लोकसभा की कार्यवाही भी दोपहर 2 बजे तक स्थगित
Parliament Monsoon Session Live Update: राज्यसभा के बाद लोकसभा की कार्यवाही को भी स्पीकर ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया. दरअसल, विपक्षी दल लगातार सदन में एसआईआर पर चर्चा की मांग कर रहे हैं.
-
Aug 11, 2025 11:33 IST
राज्य सभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित
Parliament Monsoon Session Live Update: संसद के मानसून सत्र का आज 16वां दिन है. पिछले 15 सत्र विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गए. सोमवार को भी सदन में विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा किया. विपक्षी सांसदों के हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया.
Lok Sabha and Rajya Sabha adjourned till 2 PM. pic.twitter.com/UvAvoxx6Ri
— ANI (@ANI) August 11, 2025 -
Aug 11, 2025 11:07 IST
लोकसभा में विपक्ष का आज भी हंगामा
Parliament Monsoon Session Live Update: संसद का मानसून सत्र जारी है. आज मानसून सत्र का 16वां दिन है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में नया वित्त विधेयक पेश करेंगी. लेकिन लोकसभा में आज भी विपक्ष का हंगामा जारी है. बता दें कि सत्र की शुरुआत से ही विपक्ष एसआईआर पर चर्चा को लेकर लगातार मांग कर रहा है. लेकिन अभी तक इस मुद्दे पर चर्चा कराने की मंजूरी नहीं मिली है. जिसके चलते विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा है.