Pakistani Spy Arrested: भारत की जासूसी और देश के साथ गद्दारी करने के आरोप में कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इनमें हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का नाम भी शामिल है. जो पाकिस्तान के लिए भारत की जासूसी कर रही थी. ज्योति के अलावा भी जांच एजेंसियों ने पंजाब, हरियाणा और यूपी से भी कई जासूसों को गिरफ्तार किया है. जिसने फिलहाल पूछताछ की जा रही है. बता दें कि 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद देश की सभी जांच एजेंसियां सक्रिय हैं. भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान और पीओके में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. जिसमें 100 आतंकी मारे गए. इस बीच सुरक्षा एजेंसियों ने संदिग्ध गतिविधियों पर भी नजर रखी हुई है. इस रिपोर्ट में देखें ज्योति कैसे जांच एजेंसियों के रडार पर आई.
ये भी पढ़ें: हरियाणा से पकड़ाया गया एक और पाकिस्तानी जासूस, नूंह से ही अब तक दो लोग गिरफ्तार
ये भी पढ़ें: Sambhal: संभल जामा मस्जिद कमेटी को झटका, HC ने खारिज की याचिका