इस गुरुद्वारे पर पाकिस्तानी आर्मी ने अटैक किया, खुद पाक एजेंट ने कबूली बात

पाकिस्तानी ISI एजेंट नासिर ढिल्लों ने नए वीडियो में कबूल किया है कि ऑपरेशन सिंदूर में उसे भारतीय सूत्रों से अहम जानकारियाँ मिलीं हैं. उसने भारत को लेकर गलत दावा किया है.

पाकिस्तानी ISI एजेंट नासिर ढिल्लों ने नए वीडियो में कबूल किया है कि ऑपरेशन सिंदूर में उसे भारतीय सूत्रों से अहम जानकारियाँ मिलीं हैं. उसने भारत को लेकर गलत दावा किया है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Pakistani Agent said we want to target Poonch Gurudwara

Pakistani Agent

पाकिस्तान के आईएसआई एजेंट नासिर ढिल्लों का एक नया वीडियो सामने आया है. इसमें उसने कबूल किया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के उनके सूत्रों ने उन्हें कई सारी अहम जानकारी दी थी. नासिर ढिल्लो वही है, जिसने ज्योति मल्होत्रा के साथ एक बार पॉडकास्ट किया था. ज्योति मल्होत्रा को भारतीय सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था.

Advertisment

नासिर ने वीडियो में कहा कि पाक आर्मी ने कश्मीर के पुंछ में स्थित गुरुद्वारे को निशाना बनाया. मैंने अपने वहां के यूट्यूबर दोस्तों से बात करके कंफर्म भी किया था. मैंने साथ में गुरुद्वारे के एक व्यक्ति से भी बात की थी. हालांकि, नासिर ने अपने दोस्तों और सूत्रों के नामों का जिक्र नहीं किया. वीडियो में उसने विदेश मंत्रालय के सचिव की फोटो दिखाकर भड़काने की कोशिश भी की थी. बता दें, नासिर ने ये वीडियो 10 मई को अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया था. 

फिर अमेरिका में जलील हुआ पाकिस्तान, US सांसद के इस सवाल का जवाब नहीं दे पाए बिलावल भुट्टो

भारतीय मीडिया पर लगाए आरोप

वीडियो में नासिर ने कहा कि भारत ने जहां एयरस्ट्राइक की, वहां कोई आतंकी ठिकाना था ही नहीं. भारत के हमले में छोटे बच्चे मारे गए. मुझे मेरे भारत के दोस्तों ने फोन पर बताया कि सात बजे यहां ब्लैकआउट हो जाता है. दुकानों पर सामान तक नहीं मिलता है. पेट्रोल पंप पर तेल तक खत्म हो गया है. नासिर ने कहा कि ऑपरेशन के दौरान भारतीय मीडिया बहुत सारी फेक न्यूज दिखा रहा था लेकिन पाकिस्तानी मीडिया ने बहुत सही खबरें ही दिखाईं थीं.

ऑपरेशन सिंदूर को पूरा हुआ एक महीना, कहां-कहां अटैक हुआ, किन-किन हथियारों से पाकिस्तान की भारत ने बैंड बजाई; जानें सबकुछ

भारत सरकार मजहबी एंगल देना चाहती है

नासिर ने अपनी वीडियो में कहा कि गुरुद्वारे के एक आदमी से मैंने बात की, मुझे उसने बताया कि यहां कोई नुकसान नहीं हुआ. भारत के विदेश मिसरी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बारे में खासतौर पर जिक्र किया. भारत की सरकार इसे मजहबी एंगल देना चाहती है. झूठी जानकारियों पर भरोसा करने से पहले सच्चाई जानना जरूरी है. भारत के मेरे दोस्त मुझे सारी सच्चाई बता देते हैं.

Bakrid Ban: पाकिस्तान में इन मुसलमानों के बकरीद मनाने पर लगा बैन, कुर्बानी दी या नमाज पढ़ी तो लगेगा पांच लाख का जुर्माना

poonch
      
Advertisment