भारत और पाकिस्तान के बीच समुद्री तनाव बढ़ रहा है, लेकिन भारतीय नौसेना आधुनिक हथियारों, पनडुब्बियों और मजबूत रणनीति के साथ पूरी तरह तैयार है और दुश्मन की हर साजिश का जवाब देने में सक्षम है.
समंदर के मोर्चे पर अब हालात बदल चुके हैं. पाकिस्तान चीन की मदद से नई सबमरीन और आधुनिक तकनीक हासिल कर रहा है, ताकि वह समुद्री रास्तों से भारत को चुनौती दे सके. पाक नेवी इस योजना के तहत आतंकियों को समुद्री रास्तों से भारत में घुसाने की साजिश भी रच रही है. इसके लिए वह आर्टिफिशियल आइलैंड और बारूदी जाल तैयार करने की कोशिश में है.
लेकिन भारत इस खतरे को समझ चुका है और अब भारतीय नौसेना पहले से कहीं ज्यादा मजबूत और तैयार है. भारतीय नेवी के पास ऐसे युद्धपोत और लड़ाकू पनडुब्बियां हैं जो पलक झपकते ही दुश्मन के षड्यंत्र को खत्म करने की क्षमता रखती हैं.
भारत की नौसेना तैयार
भारत अपने समुद्री सुरक्षा ढांचे को लगातार मजबूत कर रहा है. नौसेना के युद्धपोत, मिसाइल सिस्टम और सबमरीन को अपग्रेड किया जा रहा है. फ्यूचर वॉरफेयर के कई आधुनिक हथियार भारतीय नेवी के बेड़े में शामिल हो चुके हैं, जो पाकिस्तान और चीन की हर चाल का जवाब देने में सक्षम हैं.
भारतीय नौसैनिक जंगबाज हर परिस्थिति में लड़ने के लिए तैयार हैं. उनके प्रशिक्षण, रणनीति और तकनीक के सामने पाकिस्तान की योजना टिक नहीं पाएगी. इंडियन नेवी की ताकत ही भारत की समुद्री सीमाओं की ढाल है.
साफ है- समंदर में अगर मुकाबला होगा, तो भारतीय नौसेना दुश्मन पर ऐसा प्रहार करेगी कि उसका खेल तुरंत खत्म हो जाएगा. भारत के समुद्री मोर्चे का यह संकल्प ही उसकी असली शक्ति है.
यह भी पढ़ें- G20 Summit: जी-20 शिखर सम्मेलन में भारत-ऑस्ट्रेलिया रिश्तों में नई मजबूती, पीएम मोदी और पीएम अल्बनीस की खास मुलाकात
यह भी पढ़ें- New Labour Codes in India: ग्रेच्युटी, हेल्थ सहित नए लेबर कोड में हुए कई बदलाव, जानें इससे जुड़ी 7 बड़ी बातें
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us