G20 Summit: जी-20 शिखर सम्मेलन में भारत-ऑस्ट्रेलिया रिश्तों में नई मजबूती, पीएम मोदी और पीएम अल्बनीज की खास मुलाकात

जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम अल्बनीज की मुलाकात हुई, जिसमें रक्षा, व्यापार, शिक्षा और आतंकवाद के खिलाफ सहयोग को मजबूत करने पर सहमति जताई गई.

जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम अल्बनीज की मुलाकात हुई, जिसमें रक्षा, व्यापार, शिक्षा और आतंकवाद के खिलाफ सहयोग को मजबूत करने पर सहमति जताई गई.

author-image
Deepak Kumar
New Update
PM Modi meet

Photograph: (Narendra Modi (X))

दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में शुक्रवार को जी-20 शिखर सम्मेलन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के बीच महत्वपूर्ण मुलाकात हुई. इस बातचीत में दोनों देशों के बीच बढ़ते रिश्तों पर खुशी जाहिर की गई और भविष्य में इन्हें और मजबूत करने का संकल्प लिया गया.

Advertisment

इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने बताया कि वर्ष 2020 में भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंधों को व्यापक सामरिक साझेदारी का दर्जा दिए जाने के बाद पिछले पांच वर्षों में द्विपक्षीय सहयोग लगातार बढ़ा है और कई क्षेत्रों में सकारात्मक परिणाम देखने को मिले हैं.

दिल्ली में हुए आतंकी हमले पर जताई चिंता

प्रधानमंत्री अल्बनीज ने भारत में हाल ही में हुए आतंकी हमले पर दुख व्यक्त किया और भारत के साथ एकजुटता जताई. दोनों नेताओं ने आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक स्तर पर लड़ाई को और मजबूत करने पर सहमति जताई.

किन-किन मुद्दों पर हुई बात?

मिली जानकारी के मुताबिक, बैठक में रक्षा और सुरक्षा, व्यापार और निवेश, ऊर्जा, महत्वपूर्ण खनिज, प्रौद्योगिकी, शिक्षा और लोगों के बीच आदान-प्रदान जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर विस्तार से चर्चा हुई. दोनों देशों ने माना कि नियमित उच्च-स्तरीय बातचीत और मैत्रीपूर्ण संबंधों ने साझेदारी को मजबूत बनाया है.

पीएम मोदी ने पोस्ट कर दी जानकारी

प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि यह बैठक बेहद सकारात्मक रही. उन्होंने बताया कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रक्षा, न्यूक्लियर ऊर्जा और व्यापार के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं, जिन पर आगे काम किया जाएगा. इसके साथ ही शिक्षा और सांस्कृतिक आदान-प्रदान पर भी चर्चा हुई.

अंत में दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति व्यक्त की कि भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक सामरिक साझेदारी को और नई ऊंचाइयों पर ले जाया जाएगा और यह सहयोग आने वाले वर्षों में और मजबूत होगा.

यह भी पढ़ें- जी20 शिखर सम्मेलन आज से शुरू, पीएम मोदी इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

यह भी पढ़ें- ताइवान पर जापानी पीएम की टिप्पणी के खिलाफ चीन ने यूएन चीफ गुटेरेस को भेजा खत

World News G20 Summit International News
Advertisment