Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के गुनहगारों की हुई पहचान, जांच एजेंसी ने जारी किए स्केच

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों की पहचान कर ली गई है. इसके साथ ही जांच एजेंसियों ने संदिग्ध आतंकियों के स्केच भी जारी कर दिए हैं.

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों की पहचान कर ली गई है. इसके साथ ही जांच एजेंसियों ने संदिग्ध आतंकियों के स्केच भी जारी कर दिए हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
Terrorist of Pahalgam Attack

पहलगाम हमले के आतंकियों की हुई पहचान Photograph: (NIA)

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के गुनहगारों की पहचान कर ली गई है. वहीं दूसरी ओर सुरक्षा एजेंसियां जंगल में आतंकियों की तलाश कर रही हैं. हालांकि उन्हें पकड़ने या मार गिराने में अभी तक कामयाबी नहीं मिली है. इस बीच जांच एजेंसियों ने पहलगाम हमले के तीन आतंकियों के स्केच जारी किए हैं. इस हमले को चार आतंकियों ने अंजाम दिया. जिनमें दो स्थानी और दो पाकिस्तानी आतंकी शामिल हैं. इन चारों के बारे में जानकारी भी सामने आ गई है. 

Advertisment

पहलगाम के बेसरान इलाके में हुआ था हमला

बता दें कि आतंकियों ने मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे पहलगाम के बेसरान इलाके में पर्यटकों को निशाना बनाया था. आतंकियों ने पहले सैलानियों से उनका नाम पूछा और उसके बाद उन्हें गोली मार दी. इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई. जबकि 17 लोग घायल हो गए. इसके बाद बुधवार सुबह से ही दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में सेना से साथ एनआईए, जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं और चप्पे-चप्पे पर नजर रखे हुए हैं. आतंकियों को मार गिराने के लिए ड्रोन और हेलिकॉप्टर का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके साथ ही जम्मू कश्मीर से लेकर दिल्ली तक हाई अलर्ट जारी किया गया है.

आतंकियों की हुई पहचान

सूत्रों की मानें तो पहलगाम के बेसरान में हुए आतंकी हमले में शामिल दो स्थानीय आतंकवादियों की पहचान की गई है. इस हमले में दो पाकिस्तानी आतंकी भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि इन आतंकियों ने 15 से 20 मिनट तक एके-47 से फायरिंग की. हमलावरों में से दो आतंकी पश्तून भाषा बोल रहे थे. जिससे से साफ हो जाता है कि वे दोनों आतंकी पाकिस्तानी थे. जबकि दो स्थानीय आतंकियों की भी पहचान हुई है. इनके नाम आदिल अहमद ठाकुर और आशिफ शेख बताए जा रहे हैं.

लश्कर और जैश से जुड़े स्थानीय आतंकी

सूत्रों के मुताबिक, आदिल अहमद ठाकुर आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़ा है. वह जम्मू-कश्मीर के गुरी, बिजबेहड़ा का रहने वाला है. वहीं दूसरा आतंकी आशिफ शेख आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़ा हुआ है. जो मोंघामा, मीर मोहल्ला (त्राल) का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि हमले के समय एक से दो आतंकियों ने बॉडी कैमरा पहन रखा था. साथ ही उन्होंने पूरे हमले की रिकॉर्डिंग की.

तीन आतंकियों के स्केच जारी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए ने इस संबंध में चश्मदीदों के बयान दर्ज किए हैं. वहीं फॉरेंसिक टीम ने मौके से बुलेट शेल्स और अन्य सबूतों के सैंपल इकट्ठा किए हैं. सूत्रों का कहना है कि स्थानीय लश्कर मॉड्यूल के दोनों आतंकी (आदिल और आशिफ) पहले से ही सुरक्षा एजेंसियों की रडार पर हैं. अब बेसरान में हुए हमले के मुख्य संदिग्धों के रूप में इनकी जांच की जा रही है. इसके साथ ही जांच एजेंसियां इस बात का भी पता लगाने की कोशिश कर रही हैं, इस हमले की योजना कहां और कैसे बनाई गई और इसमें उनका किसने सहयोग किया. सुरक्षा एजेंसियों ने जिन तीन संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी किए हैं. उनमें आसिफ फूजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा का नाम शामिल है.

ये भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत, 17 घायल, अब तक के 10 अपडेट

ये भी पढ़ें: Pehalgam Terror Attack: सुरक्षा बलों के हाथ लगा अहम सुराग, सामने आई आतंकी की पहली तस्वीर

terrorist-attack Jammu Kashmir News Jammu kashmir terrorist attack Jammu kashmir attack Pahalgam Terror Attack
      
Advertisment