Pehalgam Terror Attack: सुरक्षा बलों के हाथ लगा अहम सुराग, सामने आई आतंकी की पहली तस्वीर

पहलगाम आतंकी हमले के बाद इसकी दुनियाभर में निंदा हो रही है. इस बीच सुरक्षाबलों के हाथ एक अहम सुराग लगा है. जी हां इस हमले के एक आतंकी की पहली तस्वीर सामने आई है.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद इसकी दुनियाभर में निंदा हो रही है. इस बीच सुरक्षाबलों के हाथ एक अहम सुराग लगा है. जी हां इस हमले के एक आतंकी की पहली तस्वीर सामने आई है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Pahalgam Terrorist fire photo Out

Pehalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए दिल दहला देने वाले आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों को एक अहम सुराग हाथ लगा है. इस हमले में शामिल एक आतंकवादी की तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह हथियार थामे पठानी सूट पहने दिखाई दे रहा है. यह तस्वीर हमले के दौरान ली गई बताई जा रही है और सुरक्षाबलों के लिए यह किसी महत्वपूर्ण सुराग से कम नहीं है. 

Advertisment

हालांकि यह फोटो आतंकी की पीठ की ओर से ली गई है, लेकिन इसमें उसकी कद-काठी, कपड़े और हथियार की स्पष्ट झलक मिल रही है. सुरक्षा एजेंसियां इस फोटो के आधार पर इलाके में सक्रिय संदिग्धों की पहचान करने की कोशिश में जुट गई हैं. 

जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और भारतीय सेना को यह तस्वीर बीती रात 1 से 2 बजे के बीच भेजी गई और उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि फोटो में दिखने वाले हुलिए से मिलते-जुलते सभी व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखी जाए.

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

रविवार दोपहर करीब 3 बजे बैसरन इलाके के एक रिसॉर्ट में कुछ हथियारबंद आतंकियों ने घात लगाकर हमला कर दिया. इस हमले में अब तक 26 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, वहीं 13 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज स्थानीय अस्पतालों में चल रहा है. हमले के बाद पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और सर्च ऑपरेशन जारी है. 

सुरक्षाबलों और जांच एजेसिंयों के लिए स्थानीय लोगों और चश्मदीदों के बयान भी इस जांच में काफी मददगार साबित हो रहे हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमलावरों ने हमला करने से पहले लोगों से नाम पूछे और उन्हें कलमा पढ़ने को कहा, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि हमले की मंशा दहशत फैलाने और धार्मिक उन्माद भड़काने की थी. फिलहाल सुरक्षाबल हर स्तर पर जांच में जुटे हैं.

यह भी पढ़ें - Pahalgam Terror Attack: हरियाणा के Lt. विनय नरवाल की मौत, 16 अप्रैल को हुई थी शादी

यह भी पढ़ें -  Pahalgam Terror Attack: दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचते ही पीएम मोदी ने अधिकारियों को दिया ये निर्देश, NSA अजित डोभाल भी रहे मौजूद

Jammu and Kashmir pahalgam Pahalgam Terrorist Attack Pahalgam Terror Attack Pahalgam Attack pahalgam terrorist first photo out
      
Advertisment