/newsnation/media/media_files/2025/04/23/jbW6Qwht9RoMaiuzLmN8.jpg)
पहलगाम आतंकी हमले पर अब तक के बड़े अपडेट्स Photograph: (ANI)
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ. जिसमें अब तक 26 लोगों की मौत होने की खबर है. जबकि 17 लोग घायल भी हुए हैं. ऐसा माना जा रहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. पर्यटकों पर हुए इस आतंकी हमले से भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के देश स्तब्ध हैं. आतंकी हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह खुद जम्मू-कश्मीर पहुंचे. जहां उन्होंने सीएम उमर अब्दुल्ला, एलजी मनोज सिन्हा और सुरक्षा बलों के अधिकारियों के साथ बैठक की. गृह मंत्री शाह बुधवार को पहलगाम जाएंगे. जहां वह घायलों से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही सेना के जवान लगातार इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. लेकिन अभी तक आतंकियों का कोई सुराग नहीं मिला है.
घायलों का चल रहा इलाज
इस आतंकी हमले में घायल लोगों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इनमें से ज्यादातर पर्यटकों को एयरलिफ्ट कर सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हमले को पर्यटकों पर अब तक का सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है. आतंकियों ने घाटी में कई साल बाद सैलानियों को निशाना बनाया है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद अब तक क्या-क्या हुआ. यहां जानें आतंकी हमले से जुड़े 10 अहम अपडेट्स.
1. मंगलवार दोपहर करीब 3.00 बजे आतंकियों ने पहलमाग में पर्यटकों को निशाना बनाकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान आतंकियों ने पर्यटकों से पहले उनका नाम पूछा और उसके बाद उन्हें गोली मारने लगे. इस हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई. मरने वालों में दो विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.
2. आतंकी हमले के बाद हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया. हेल्पलाइन नंबर 9596777669; 01932225870 पर कश्मीर घूमने गए लोगों के बारे में उनके परिजन जानकारी हासिल कर सकते हैं.
3. बताया जा रहा है कि इस आतंकी हमले को पांच आतंकियों ने अंजाम दिया है. सभी आतंकी टीआरफ नाम से संगठन से जुड़े हुए हैं. जो आतंकी संगठन लश्कर का ही एक गुट माना जाता है. इस आतंकी हमले के पीछे भी पाकिस्तान का हाथ माना जा रहा है.
#WATCH | J&K | Security heightened in Srinagar in wake of the #PahalgamTerroristAttack that took place yesterday
— ANI (@ANI) April 23, 2025
A collective call for a bandh in strong condemnation of the Pahalgam terror attack has been made. pic.twitter.com/Qqje2Z4xgS
4. आतंकवादियों ने 'मिनी स्विट्जरलैंड' कहे जाने वाले घास के मैदान में घुसकर सैलानियों को निशाना बनाया. इस दौरान आतंकियों ने खाने वाली आउटलेट्स पर भी गोलियां बरसाईं.
5. इस आतंकी हमले के करीब एक घंटे बाद सेना और सुरक्षा बलों के दूसरे अधिकारी पलगाम पहुंच गए. जंगलों से घुरे हुए इस इलाके को आतंकियों ने निशाना बनाया. ये आतंकी जंगलों से आए और वापस उधर ही भाग गए.
6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया दी और आतंकियों के खिलाफ कड़े एक्शन की चेतावनी दी. उसके बाद पीएम मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की और उन्हें तुरंत श्रीनगर जाने के लिए कहा. इसके साथ ही पीएम मोदी ने अपनी सऊदी अरब यात्रा को बीच में छोड़ दिया और भारत के लिए रवाना हो गए.
7. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आतंकी हमले के कुछ घंटे बाद ही श्रीनगर पहुंच गए. जहां सीएम उमर अब्दुल्ला, एलजी मनोज सिन्हा और दूसरे सैन्य अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की.
#WATCH | J&K | Visuals from Lal Chowk in Srinagar; the Chamber & Bar Association Jammu has called for a complete shutdown in view of the #PahalgamTerroristAttackpic.twitter.com/F7fV8SX2Of
— ANI (@ANI) April 23, 2025
8. पीड़ित पर्यटकों ने बताया कि आतंकियों ने टारगेट किलिंग की है. उन्होंने सिर्फ उन पर्यटकों को निशाना बनाया जो हिंदू थे. क्योंकि आतंकियों ने पहले पर्यटकों का नाम पूछा और उसके बाद उन्हें गोली मार दी.
9. शुरुआती जानकारी में कहा गया कि इस हमले को अंजाम देने वाले आतंकवादी जम्मू के किश्तवाड़ से दक्षिण कश्मीर के कोकेरनाग के रास्ते बैसरन तक पहुंचे होंगे.
10. इस बीच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की एक टीम पहलगाम पहुंचने वाली है. जो कई पहलुओं से इस आतंकी हमले की जांच करेगी. क्योंकि जून में अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है ऐसे में इस पहलू को भी आधार बनाया जांच की जाएगी.