Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सर्वदलीय बैठक आज, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे अध्यक्षता

Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले को लेकर केंद्र ने गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इस बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे.

author-image
Suhel Khan
New Update
All Party meeting today on Pahalgam attack

पहलगाम हमले पर सर्वदलीय बैठक आज

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर केंद्र ने गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. सूत्रों के मुताबिक, सर्वदलीय बैठक गुरुवार (24 अप्रैल)) शाम 6 बजे होगी. जिसकी अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे. इस बैठक के दौरान सरकार पहलगाम आतंकी हमले की जांच और सरकार द्वारा उठाये गए कदमों के बारे में सभी दलों को जानकारी देगी.

Advertisment

बता दें कि कांग्रेस समेत विभिन्न विपक्षी दलों ने इस मुद्दे पर सरकार से सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की थी. इससे पहले बुधवार शाम सुरक्षा मामलों की कैबिनेट की बैठक हुई. जिसमें कई अहम और बड़े फैसले लिए गए. उधर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी श्रीनगर में गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है.

गृह मंत्री शाह कर सकते हैं विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से बात

जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहलगाम हमले पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बातचीत कर रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है गुरुवार को होने वाली सर्वदलीय बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहलगाम आतंकी हमले पर विभिन्न दलों के नेताओं को पूरी जानकारी देंगे.

बता दें कि पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाकर हमला किया था. जिसमें 26 लोगों की जान गई थी. जबकि 17 लोग घायल हुए थे. इससे पहले बुधवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा पर कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक हुई. इस बैठक में भारत ने पाकिस्तान के साथ साल 1960 में हुए सिंधु जल समझौते को रोकने का फैसला लिया.

भारत ने रोका सिंधु जल समझौता

पाकिस्तान लगातार सीमा पार से भारत में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देता रहा है. तमाम कोशिशों के बाद भी पड़ोसी देश ने आतंकवाद पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है. इसी को लेकर सिंधु जल समझौते को रोकने का फैसला लिया गया है. इस फैसले की अहमियत इस बात से समझी जा सकती है कि दोनों देशों के बीच पहले हुए युद्ध के बाद भी भारत ने सिंधु जल समझौते को रद्द नहीं किया था. लेकिन इस बार भारत ने ये बड़ा और अहम फैसला लिया.

सऊदी अरब दौरा बीच में छोड़कर दिल्ली लौटे पीएम मोदी

पहलगाम में आतंकी हमला ऐसे वक्त में हुआ जब मंगलवार को ही पीएम मोदी दो दिवसीय सऊदी अरब यात्रा पर जेद्दा पहुंचे थे, लेकिन जेद्दा पहुंचने के तुरंत बाद पहलाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया. इसके बाद पीएम मोदी ने सऊदी अरब की अपनी यात्रा को बीच में ही छोड़ दिया और भारत लौट आए. पीएम मोदी बुधवार सुबह दिल्ली पहुंचे. दिल्ली पहचते ही पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर ही एक मीटिंग की. उसके बाद शाम को सुरक्षा पर कैबिनेट समिति की बैठक की अध्यक्षता की.

ये भी पढ़ें: CCS Meeting : सिंधु जल समझौता रद्द, पाक नागरिकों के वीजा पर रोक...पहलगाम हमले के बाद एक्शन में सरकार

ये भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान में मचेगा हाहाकार, बूंद-बूंद पानी के लिए तरसेंगे लोग, भारत सरकार ने ले लिया कड़ा निर्णय

Jammu kashmir terrorist attack rajnath-singh PM modi All Party Meeting Pahalgam Terror Attack Pahalgam Attack
      
Advertisment