अब दो से कम बच्चे वाले लोग आंध्र प्रदेश में नहीं लड़ पाएंगे चुनाव, चंद्रबाबू नायडू ने की घोषणा

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने एक अनोखा फैसला किया है. उन्होंने आदेश दिया है कि अब जिन लोगों के दो से कम बच्चे होंगे, वे निकाय चुनाव नहीं लड़ पाएंगे.

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने एक अनोखा फैसला किया है. उन्होंने आदेश दिया है कि अब जिन लोगों के दो से कम बच्चे होंगे, वे निकाय चुनाव नहीं लड़ पाएंगे.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Chandrababu Naidu

Chandrababu Naidu (FIle)

आंध्र प्रदेश में अब दो से अधिक बच्चे वाले लोग ही स्थानीय निकाय चुनाव लड़ पाएंगे. आंध्र के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायू ने नए नियम की घोषणा की. उन्होंने कहा कि आप सरपंच, पार्षद या फिर महापौर अब तभी बन पाएंगे, जब आपके दो से अधिक बच्चे होंगे. 

Advertisment

कम बच्चे वाले लोग अब नहीं लड़ पाएंगे चुनाव

सीएम नायडू ने आगे कहा कि अधिक बच्चे पैदा करने के लिए वे नीतियां लाएंगे. नरवरिपल्ले में उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि एक समय था, जब अधिक बच्चों वाले लोगों को पंचायत चुनाव या स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने की इजाजत नहीं थी पर अब मैं कह रहा हूं कि कम बच्चेे वाले लोग चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. 

जरूर पढ़ें:  इस भाजपा शासित राज्य में बढ़ी विधायकों, सीएम और मंत्रियों की सैलरी, विपक्ष ने भी बिल का किया समर्थन

नायडू ने कहा कि पुरानी पीढ़ी के लोग चार-पांच बच्चे पैदा करते थे. अब वर्तमान पीढ़ी एक बच्चे पर सिमट गई है. अब तो लोग बच्चों के बारे में सोच ही नहीं रहे हैं. अगर उनके मां-बाप ने भी ऐसा ही सोचा होता तो वे आज इस दुनिया में नहीं होते. 

जापान और दक्षिण कोरिया वाली गलती न दोहराए भारत

नायडू ने कहा कि कई देशों ने ये गलतियां की हैं. हमें समय पर निर्णय लेना होगा. उन्होंने कहा कि अगर बच्चों पर जोर नहीं दिया गया तो स्थिति हाथ से निकल जाएगी. दक्षिण कोरिया और जापान सहित अन्य यूरोपीय देशों के हालात का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि वहां के लोगों को जनसंख्या में गिरावट का खतरा समझ नहीं आ रहा है. उनका ध्यान सिर्फ पैसा कमाने और इनमक बढ़ाने पर ही केंद्रित हो गया है.  

जरूर पढ़ें: Delhi Assembly Elections 2025: BJP का संकल्प पत्र जारी, जेपी नड्डा ने किए कई बड़े ऐलान, जानिए- बड़ी बातें

उन्होंने कहा कि अब उन देशों में लोगों की कमी हो रही है. लोग यहां से जाएंगे. हम अब उस स्थिति में आ रहे हैं. उन्होंने इस महीने की शुरुआत में जन्म दर पर चिंता जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि भारत को दक्षिण कोरिया और जापान सहित अन्य देशों जैसे गलतियों को दोहराना नहीं चाहिए. भारत में उन देशों की तरह जन्मदर में गिरावट नहीं होनी चाहिए.

जरूर पढ़ें: फारूक अब्दुल्ला के काफिले की गाड़ी का एक्सीडेंट, नीलगाय के टकराने से पुलिस एस्कॉर्ट वाहन क्षतिग्रस्त

Andhra Pradesh Chandrababu Naidu
      
Advertisment