एनडीए के सहयोगी जदयू और एलजेपी ने भी वक्फ संशोधन बिल का समर्थन कर दिया है. जदयू नीतीश कुमार की पार्टी है और एलजेपी चिराग पासवान की. बता दें, एक दिन बाद यानी दो अप्रैल को सरकार लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश करेगी. भाजपा ने अपने सभी सांसदों के लिए व्हिप भी जारी कर दिया है. अब जदयू और एलजेपी संसद में वक्फ विधेयक के पक्ष में मतदान करेंगे. बता दें, जीतन राम मांझी की एचएएम ने भी बिल का समर्थन किया है.
खास बात है कि नीतीश कुमार की जदयू ने बिल में संशोधन के लिए तीन प्रस्ताव पेश किए थे, जिसे सरकार ने मंजूर कर लिया था. ऐसे में तय ही माना जा रहा था कि नीतीश कुमार बिल के पक्ष में मतदान के लिए राजी हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें- Waqf Bill: NDA के पास लोकसभा-राज्यसभा में बहुमत, लेकिन निर्दलीय बिगाड़ सकते हैं खेल; समझें सदन का नंबर गेम
चंद्रबाबू नायडू ने भी किया बिल का समर्थन
थोड़ी देर पहले ही चंद्रबाबू नायडू ने भी वक्फ बिल का समर्थन किया था. उनकी पार्टी टीडीपी ने तीन प्रस्ताव दिए थे, जिसे सरकार ने मंजूरी दे दी है और उसे विधेयक में शामिल कर लिया है.
ये भी पढ़ें- Waqf Bill: सरकार ने TDP के इन प्रस्तावों को मंजूर किया, तब जाकर वक्फ संशोधन बिल का चंद्रबाबू नाडयू ने किया समर्थन
ये भी पढ़ें- Waqf Bill: वक्फ बिल को लेकर सरकार की तैयारी पूरी, सांसदों के लिए जारी किया व्हिप, आठ घंटे होगी चर्चा