Waqf Bill: वक्फ बिल को लेकर सरकार की तैयारी पूरी, सांसदों के लिए जारी किया व्हिप, आठ घंटे होगी चर्चा

Waqf Amendment Bill 2024: लोकसभा में दो अप्रैल को वक्फ संशोधन विधेयक पेश होगा. भाजपा ने अपने सांसदों को व्हिप जारी किया है. आठ घंटे इस बिल पर चर्चा की जाएगी.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Waqf Amendment Bill 2024 likely to present on two April BJP issued Whip

Waqf Amendment Bill 2024

Waqf Amendment Bill 2024: दो अप्रैल को प्रश्नकाल के बाद दोपहर 12 बजे वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में पेश हो सकता है. भाजपा ने अपने सभी सांसदों के लिए व्हिप भी जारी किया है. स्पीकर ओम बिरला ने इस पर चर्चा करने के लिए आठ घंटे का वक्त निर्धारित किया है. बिल इसके बाद लोकसभा में पेश किया जाएगा. 

Advertisment

विपक्ष ने 12 घंटा चर्चा करने की मांग की

मंगलवार को बिजनेस एडवाइजरी कमेटी ने बताया कि विपक्ष ने कहा है कि बिल पर 12 घंटे चर्चा होनी चाहिए. इस बारे में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि बिल पर चर्चा के समय को बढ़ाया जा सकता है. बता दें, कमेटी की बैठक से विपक्षा वॉकआउट कर गया था. कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने सरकार पर अपने एजेंडे को थोपने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि विपक्ष की बात नहीं सुनी गई. 

सरकारी संपत्ति पर कब्जे का तरीका वक्फ

वक्फ बिल पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर अच्छे कार्य का विरोध किया जाता है. वक्फ संशोधन विधेयक पर भी हंगामा हो रहा है. लोग इस मुद्दे पर हंगामा कर रहे हैं. मैं पूछना चाहता हूं कि क्या वक्फ बोर्ड ने कभी भी मुस्लिम को कोई कल्याण किया है. वक्फ सरकारी संपत्ति पर कब्जा करने का तरीका बन गया है. 

75 साल से फर्जी कहानियां गढ़ी जा रही हैं

वक्फ बिल पर शिवसेना के राज्यसभा सांसद मिलिंद देवड़ा ने कहा कि मुसलमानों को पिछले 75 साल से गुमराह करने के लिए फर्जी कहानियों को गढ़ा जा रहा है. आम मुसलमान अब तुष्टिकरण नहीं चाहता. आम मुसलमान अब सशक्तिकरण चाहता है. इस वक्फ बिल से मुसलमानों को सबसे ज्यादा फायदा होगा.

'बर्बाद बिल है'

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने वक्फ बिल पर कहा कि ये वक्फ संशोधन बिल नहीं बल्कि वक्फ बर्बाद बिल है. उन्होंने ओवैसी ने आरोप लगाया कि सरकार का एकमात्र मकसद है मुसलमानों से नफरत फैलाना. साथ ही हिंदुत्व की विचारधारा लागू करना. ओवैसी ने भाजपा के सहयोगी और एनडीए में शामिल चंद्रबाबू नायडू से अपील की कि वे सोच समझकर फैसला लें कि वे क्या चाहते हैं.

 

Waqf Board Waqf Amendment Bill Waqf Bill
      
Advertisment