Jammu and Kashmir: राष्ट्रीय जांच एजेंसी की एक टीम ने मंगलवार सुबह अनंतनाग के दमहाल खोशीपोरा इलाके में तलाशी अभियान चलाया. डीवाईएसपी रैंक के अधिकारी ने अभियान चलाया गया. इस दौरान, टीम को कई आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं. टीम ने मौके से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त किए हैं. सूत्रों ने छापेमारी की पुष्टि की. कार्रवाई गुल मोहम्मद वानी के बेटे मुजफ्फर अहमद वानी के घर पर हुई है. बता दें, बिहार पुलिस ने पहले ही वानी को गिरफ्तार कर रखा है.
इन धाराओं के तहत मामला दर्ज
सूत्रों की मानें तो मामले में 61(2), 317(4), 318(4), 337(3), 338,340(2), 111, 1178, 179, 180, 181 और बिहार राष्ट्रीय सुरक्षा (बीएनएस) अधिनियम की धारा 3/5 समेत कई धाराएं शामिल हैं. मामला गिरफ्तारी के बाद एनआईए को सौंपा गया है. केस नंबर 17/24/एनआईए/डीएलआई के तहत दर्ज किया है.
संदिग्ध आपराधिक गतिविधियों के मामले में जांच अब भी जारी
मामले में अधिकारियों का कहना है कि वानी से जुड़ी संदिग्ध आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ छापेमारी जारी है. ये कार्रवाई भी जांच का ही हिस्सा है. हालांकि, टीम ने अब तक तलाशी के निष्कर्षों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है.
ये खबर भी पढ़ें- West Bengal: महाकुंभ को लेकर ममता बनर्जी की फिसली जुबान, विधानसभा में दिया विवादित बयान
आतंकियों की मदद करने के लिए पहले भी की रेड मार चुकी है एनआईए
राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए ने इससे पहले श्रीनगर में आतंकवादियों द्वारा गैर स्थानीय लोगों की टार्गेट किलिंग से संबंधित एक मामले में जम्मू-कश्मीर के तीन स्थान पर छापेमारी की थी. बड़गाम और सोपोर में प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा और उनके सहयोगी रेजिस्टेंट फ्रंट के समर्थकों और ओवर ग्राउंड वर्कर्स के आवासीय परिसरों पर भी राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने छापेमारी की थी. एनआईए ने बताया था कि वह संदिग्ध आंतकियों को शरण देने और उनकी मदद करने में षडयंत्र में शामिल थे.