Telangana: ‘रमजान में एक घंटे पहले घर जा सकते हैं मुस्लिम कर्मचारी’, तेलंगाना सरकार का बड़ा फैसला

तेलंगाना सरकार ने रमजान से पहले मुस्लिम कर्मयारियों के हित में बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने आदेश दिया है कि प्रदेश के सभी मुस्लिम कर्मचारी रमजान के दौरान, एक घंटे पहले घर जा सकते हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Telangana Govt grant one hour before leave on Ramzan

Telangana CM Revanth Reddy (file)

तेलंगाना सरकार ने रमजान के मद्देनजर बड़ा फैसला किया है. उन्होंने रमजान के पूरे महीने में राज्य सरकार के सभी मुस्लिम कर्मचारियों को छूट दी है. रमजान के दौरान, तेलंगाना सरकार के सभी मुस्लिम कर्मचारी एक घंटे पहले अपने घर जा सकते हैं. तेलंगाना सरकार के फैसले का भाजपा ने विरोध जताया है. हालांकि, तेलंगाना सरकार के फैसले से राज्य भर के मुस्लिम खुश है. 

Advertisment

क्या है तेलंगाना सरकार का फैसला

तेलंगाना सरकार ने अपने आदेश में कहा कि दो मार्च से 31 मार्च तक कर्मचारियों को शाम चार बजे अपने ऑफिस और स्कूल से छुट्टी लेने की अनुमति दी गई है. सरकार ने साथ में ये भी आदेश दिया है कि अगर किसी कर्मचारी के काम की आवश्यकता ज्यादा है तो उन्हें ऑफिस में ही रहना पड़ेगा.

तेलंगाना की मुख्य सचिव शांति कुमारी की ओर से यह आदेश जारी किया गया है. सरकार के इस आदेश में सभी सरकारी मुस्लिम कर्मचारी, शिक्षक, अनुबंध कर्मचारी, आउटसोर्सिंग और सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों को शामिल किया गया है.   

रेड्डी सरकार के फैसला का भाजपा ने किया घेराव

भाजपा ने तेलंगाना सरकार के इस फैसले का विरोध किया है. भाजपा नेता अमित मालवीय ने सरकार के आदेश को मुस्लिम समुदाय को खुश करने वाला बताया है. उन्होंने कहा कि नवरात्रि जैसे हिंदू पर्वों के दौरान तो उन्होंने कभी ऐसी कोई छूट नहीं दी. उन्होंने सरकार के इस फैसले को वोट बैंक की राजनीति बताया और उन्होंने इसका विरोध किया. 

वोट बैंक की राजनीति का हिस्सा

भाजपा के वरिष्ठ नेता पी मुरलीधर राव ने भी फैसले का विरोध किया. उन्होंने मुख्यमंत्री के खिलाफ आरोप लगाया कि वे समाज के एक वर्ग को ही प्राथमिकता दे रहे हैं. रमजान के दौरान, मुस्लिम कर्मचारियों को विशेष छूट दी जा रही है. नवरात्रि या फिर किसी और हिंदू-जैन त्योहारों पर ऐसा नहीं किया गया. ये धार्मिक प्रथाओं का सम्मान नहीं है बल्कि वोट बैंक की राजनीति का हिस्सा है. 

 

 

 

congress telangana ramzan Ramadan
      
Advertisment