न्यूयॉर्क के मेयर जोहरान ममदानी ने उमर खालिद को लिखा पत्र, जानें जेल में बंद छात्र नेता से क्या कहा?

न्यूयॉर्क के मेयर जोहरान ममदानी जेल में बंद उमर खालिद को एक पत्र लिखा है. उन्होंने ये पत्र खालिद के माता-पिता को सौंपा है. पढ़ें उस पत्र में क्या कहा गया.

न्यूयॉर्क के मेयर जोहरान ममदानी जेल में बंद उमर खालिद को एक पत्र लिखा है. उन्होंने ये पत्र खालिद के माता-पिता को सौंपा है. पढ़ें उस पत्र में क्या कहा गया.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
एडिट
New Update
NewYork Mayor Zohran Mamdani writes letter to Umar Khalid

Umar Khalid and Zohran Mamdani

जोहरान ममदानी न्यूयॉर्क सिटी के मेयर बन गए हैं. उन्होंने जेल में बंद छात्र नेता उमर खालिद को एक पत्र लिखा है. पत्र को उन्होंने खालिद के माता-पिता को सौंपा है. बता दें, ममदानी भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक हैं. वे न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर हैं. एक दिन पहले ही उन्होंने मेयर पद की शपथ ली. 

Advertisment

पत्र में क्या लिखा है

ममदानी ने खालिद को लिखे पत्र में कहा कि डियर उमर, मुझे अक्सर कड़वाहट में आपके शब्द याद आते हैं. आपके माता-पिता से मिलकर बहुत खुशी हुई है. हम सभी आपके बारे में सोच रहे हैं. एक जनवरी को इस पत्र को खालिद की साथी बनोज्योत्सा लाहिड़ी ने एक्स पर शेयर किया था.

जोहरान ममदानी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- दो-दो कुरानों पर हाथ रखकर मेयर पद की शपथ लेंगे जोहरान ममदानी, न्यूयॉर्क के इतिहास पहली बार होगा ऐसा

ममदानी से कैसे मिले खालिद के माता-पिता

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लाहिड़ी ने बताया कि उमर के माता-पिता साहिबा खानम और सैयद कासिम रसूल छोटी बेटी की शादी से पहले अमेरिका गए थे. वे अपनी बड़ी बेटी से मिलने गए थे. खालिद की बड़ी बहन अमेरिका में रहती है और वह शादी में शामिल नहीं हो पाएगी. इसी दौरान, खालिद के माता-पिता ने ममदानी से मुलाकात की थी. उसी वक्त ममदानी ने उमर के लिए चिट्ठी लिखी और उमर के माता-पिता को सौंप दिया. 

जोहरान ममदानी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- 'ये बहुत भद्दा दिखता है', ममदानी पर ट्रंप का तंज; जानें कौन है भारतीय मूल का ये शख्स, जो राम मंदिर-हिंदुओं की कर चुका है आलोचना

कांग्रेस सदस्य ने भी लिखी चिट्ठी

अमेरिकी कांग्रेस के सदस्य जेम्स पी. मैकगवर्न ने अमेरिका में भारत के राजदूत क्वात्रा को चिट्ठी लिखी. उन्होंने 2020 के दिल्ली दंगों के संबंध में आरोपियों के केस से पहले की हिरासत पर चिंता जाहिर की. मैकगवर्न ने अपने पत्र में लिखा कि अधिकारियों ने हिंसा भड़काने के आरोप में उमर खालिद सहित अन्य कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि जब मानवाधिक समूहों ने मामले की स्वतंत्र जांच की तो उन्हें कोई सबूत नहीं मिले.   

जोहरान ममदानी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- जोहरान ममदानी ने मेयर बनते ही प्रवासियों के खिलाफ ट्रंप की नीतियों पर बोला हमला! पहले भाषण में नेहरू का किया जिक्र

zohran mamdani
Advertisment