/newsnation/media/media_files/2026/01/01/zohran-mamdani-2026-01-01-10-16-07.jpg)
Zohran Mamdani: (X@ZohranKMamdani)
न्यूयॉर्क के नवनिर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी गुरुवार को दो कुरान पर हाथ रखकर शपथ ग्रहण करेंगे. न्यूयॉर्क के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि कोई मेयर इस्लाम के पवित्र ग्रंथ पर हाथ रखकर शपथ लेगा. ममदानी भारतीय मूल के नेता हैं. न्यूयॉर्क के अधिकांश मेयरों ने अब तक बाइबिल पर ही हाथ रखकर शपथ ली है.
अमेरिका के संविधान के अनुसार, शपथ ग्रहण करने के लिए किसी धार्मिक ग्रंथ का इस्तेमाल जरूरी नहीं है. ममदानी न्यूयॉर्क सिटी के पहले मुस्लिम और पहले अफ्रीका में जन्मे मेयर होंगे. डेमोक्रेट्स की टीम की प्लानिंग है कि दो अलग-अलग जगहों पर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाए.
जोहरान ममदानी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- 'ये बहुत भद्दा दिखता है', ममदानी पर ट्रंप का तंज; जानें कौन है भारतीय मूल का ये शख्स, जो राम मंदिर-हिंदुओं की कर चुका है आलोचना
जानें दोनों कुरानों के बारे में
सबसे पहले ममदानी न्यूयॉर्क के सिटी हॉल के नीचे बंद बड़े एक सबवे स्टेशन पर शपथ लेंगे. ये निजी कार्यक्रम होगा, जिसमें ममदानी के परिजन शामिल होंगे. इसके बाद सार्वजनिक शपथ ग्रहण समारोह दोपहर में आयोजित होगा. ममदानी सबवे स्टेशन में होने वाले कार्यक्रम में दो कुरान पर हाथ रखकर शपथ लेंगे. एक कुरान उनके दादा की है और एक पॉकेट कुरान, जिसे जेब में रखा जाता है. खास बात है कि पॉकेट कुरान 18वीं सदी की अंत या फिर 19वीं सदी की शुरुआत की है. इस कुरान को न्यूयॉर्क की पब्लिक लाइब्रेरी में जगह दी गई है. शपथ ग्रहण के लिए ममदानी की पत्नी रमा दुवाजी ने कुरानों का चयन किया है.
इस मुद्दे पर लड़ा चुनाव
अपने चुनावी कैंपेन में ममदानी ने महंगाई का मुद्दा उठाया था. उन्होंने साथ ही अपने धार्मिक विश्वास को भी खुलकर सामने रखा था. वे शहर की विभिन्न मस्जिदों में गए थे. उन्होंने पहली बार मतदान करने वाले दक्षिण एशियाई और मुस्लिम मतदाताओं का समर्थन हासिल किया.
जोहरान ममदानी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- जोहरान ममदानी ने मेयर बनते ही प्रवासियों के खिलाफ ट्रंप की नीतियों पर बोला हमला! पहले भाषण में नेहरू का किया जिक्र
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us