CPI (M) नेता श्यामल चक्रवर्ती का कोरोना के चलते हुआ निधन

माकपा के वरिष्ठ नेता श्यामल चक्रवर्ती का कोविड-19 के चलते बृहस्पतिवार को कोलकाता के एक अस्पताल में निधन हो गया. पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी. वह 76 साल के थे.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
New Project

श्यामल चक्रवर्ती।( Photo Credit : फाइल फोटो)

माकपा के वरिष्ठ नेता श्यामल चक्रवर्ती का कोविड-19 के चलते बृहस्पतिवार को कोलकाता के एक अस्पताल में निधन हो गया. पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी. वह 76 साल के थे. 1982 से 1996 तक तीन बार पश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री रहे चक्रवर्ती को 30 जुलाई को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Advertisment

यह भी पढ़ें- Sadak 2: आलिया भट्ट ने शेयर किया फिल्म 'सड़क 2' का पोस्टर, जानें कब होगी रिलीज

वह दो बार राज्यसभा सदस्य और ट्रेड यूनियन के नेता भी रहे. पार्टी के एक नेता ने कहा, ''आज दोपहर उनका निधन हो गया. वह बीते कुछ दिन से वेंटिलेटर पर थे.'' चक्रवर्ती के परिवार में उनकी बेटी ऊषासी चक्रवर्ती हैं, जो कि अभिनेत्री हैं. पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से जान गंवाने वाले चक्रवर्ती दूसरे बड़े नेता हैं.

यह भी पढ़ें- क्रिकेट समाचार: ब्रायन लारा ने करवाया Covid-19 टेस्ट, पढ़िए क्या रही रिपोर्ट?

इससे पहले तृणमूल कांग्रेस के विधायक तमोनाश घोष का इस महामारी से जून में निधन हो गया था. बुधवार को विधाननगर नगर निगम के पार्षद सुभाष बोस का भी कोविड-19 के चलते निधन हो गया था.

Source : News Nation Bureau

cpi-सांसद CPI News Shyamal Chakraborty
      
Advertisment