Advertisment

घर से निकलने से पहले जान लें मौसम का हाल, यहां अगले 5 दिनों तक बारिश ही बारिश 

देश के कुछ राज्यों में मानसून एक बार फिर मेहरबान हो सकता है. यह हम नहीं ब​ल्कि मौसम विभाग की रिपोर्ट कह रही है. दरअसल, पिछले दिनों मध्य और पश्चिम भारत में बारिश में कमी देखने को मिली है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Weather Update

Weather Update ( Photo Credit : सांकेतिक ​तस्वीर)

Advertisment

देश के कुछ राज्यों में मानसून एक बार फिर मेहरबान हो सकता है. यह हम नहीं ब​ल्कि मौसम विभाग की रिपोर्ट कह रही है. दरअसल, पिछले दिनों मध्य और पश्चिम भारत में बारिश में कमी देखने को मिली है. लेकिन अब 29 अगस्त से फिर से बारिश की गतिविधियां तेज होने के आसार  बताए गए हैं. भारत मौसम विभाग ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि 30 अगस्त तक दक्षिण प्रायद्वीप में बारिश में तेजी आएगी. हालांकि इसके बाद बारिश की संभावनों में कमी देखने को मिल सकती है.

यह भी पढ़ें: PM मोदी ने जलियांवाला बाग के नए परिसर का किया उद्घाटन, बोले- इसकी मिट्टी को नमन

पांच दिनों तक मूसलाधार बारिश होने की उम्मीद

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले चार से पांच दिनों तक पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी से लगते उत्तर पश्चिम भारत में कम दबाव का क्षेत्र बनेगा. जिसके प्रभाव के चलते अगले 24 घंटे के भीतर पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, कुछ स्थानों पर अगले पांच दिनों तक मूसलाधार बारिश होने की उम्मीद जताई गई है. आईएमडी के वैज्ञानिकों ने बताया कि ...

  • 28 से 31 अगस्त के बीच ओडिशा और आंध्रा में बारिश
  • 28 से 30 अगस्त के दौरान छत्तीसगढ़ में बारिश
  • 29 से 31 अगस्त के दौरान में मध्य प्रदेश 
  • 30 अगस्त से 1 सितंबर के दौरान पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश
  • 30 अगस्त को विदर्भ और मराठवाड़ा
  • 29 और 30 अगस्त को तेलंगाना
  • 31 अगस्त को उत्तर-मध्य महाराष्ट्र
  • 31 अगस्त से 1 सितंबर के बीच उत्तर कोंकण और गुजरात
  • 1 सितंबर को सौराष्ट्र और कच्छ में भारी बारिश

यह भी पढ़ें: जन्माष्टमी के मौके पर डीटीसी बसों के रुट्स में बड़ा बदलाव, पढ़ें पूरी खबर

उत्तर पश्चिम भारत में 28 अगस्त से 31 अगस्त के बीच हल्की व मध्यम दर्जे की बारिश

मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि उत्तर पश्चिम भारत में 28 अगस्त से 31 अगस्त के बीच हल्की व मध्यम दर्जे की बारिश होगी. जबकि ओडिशा, 28 अगस्त से एक सितंबर के बीच आंध्रप्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, उत्तर पूर्व भारत की बात करें यहां अगले 24 घंटे में भारी बारिश हो  सकती है, जिसके चलते तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी और लोगों को गरमी से निजात मिल सकेगी.

Source : News Nation Bureau

भारतीय मौसम विभाग imd IMD Report मौसम विभाग Weather Update Uttarakhand Weather Update Rajasthan weather update North India weather update weather update today Weather Update News delhi weather update Southampton weather update today Bihar Weather Update
Advertisment
Advertisment
Advertisment